मैट्रिक्‍स कोचिंग इंस्‍टीट़यूट का संचालक नकल सरगना राजाराम बिश्‍नोई व सीताराम बिश्‍नोई गिरफ्तार

Cheating mastermind Rajaram Bishnoi and Sitaram Bishnoi, director of Matrixx Coaching Institute arrested
Cheating mastermind Rajaram Bishnoi and Sitaram Bishnoi, director of Matrixx Coaching Institute arrested

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)मैट्रिक्‍स कोचिंग इंस्‍टीट़यूट का संचालक, नकल सरगना राजाराम बिश्‍नोई व सीताराम बिश्‍नोई गिरफ्तार, नयाशहर थाना पुलिस तथा पुलिस की जिला विशेष टीम ने प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करवाने के आदतन अपराधी राजाराम बिश्‍नोई तथा राजाराम के नए सहयोगी सीताराम बिश्‍नोई को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक तेस्‍वनी गौतम ने बताया कि अरोपियों ने गुरुवार 23 फरवरी को सीआरपीएफ ऑनलाइन भर्ती परीक्षा की नकली-की बनाकर ठगी की है। क्‍योंकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में आरोपियों के पास मिले नकली पेपर असली पेपरों से मेल खाते नहीं मिले हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों बीकानेर में 9/155 मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी निवासी व मैट्रिक्‍स कोचिंग इंस्‍टीट़यूट के संचालक आरोपी राजाराम बिश्‍नोई पुत्र रामरख बिश्‍नोई तथा बीकानेर में सांवतसर निवासी 24 वर्षीय सीताराम बिश्‍नोई पुत्र जगदीश प्रसाद बिश्‍नोई  के पास से एक लाख रुपये नकद तथा तीन खाली चेक बरामद किए हैं।

पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी राजाराम वर्ष 2020 में एसआई पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह के साथ पकड़ा गया था।नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल सिवरान ने बताया कि इस मामले की जांच कोटगेट थाना प्रभारी सीआई गोविन्‍द सिंह द्वारा की जा रही है।

इस टीम ने पकड़ा आरोपियों को

आरोपियों को पकड़ने में सीआई वेदपाल, एसआई संजय सिंह, एसआई नवनीत सिंह, एएसआई रामकरण, साइबर सेल के एचसी दीपक यादव, दिलीप सिंह, कानदान, अब्‍दुल सत्‍तार, महावीर, रामचन्‍द्र, नानूराम, कांस्‍टेबल लवविन्‍द्र, देवेन्‍द्र, सूर्यप्रकाश, श्रीराम, राजूराम, रविन्‍द्र व ड्राइवर पूनम सिंह का योगदान रहा।