जयपुर की उमा को लेखन का व अलवर के डॉ. वीरेन्‍द्र को समाज सेवा सम्‍मान

Writing to Uma of Jaipur and social service to Dr. Virendri of Alwar
Writing to Uma of Jaipur and social service to Dr. Virendri of Alwar

श्रीडूंगरगढ की राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति के पुरस्कारों की हुई घोषणा

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जयपुर की उमा को लेखन का व अलवर के डॉ. वीरेन्‍द्र को समाज सेवा सम्‍मान, राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति श्रीडूंगरगढ ने इस वर्ष से शुरू किए गए महिला लेखन व समाज से पुरस्‍कारों की घोषणा मंगलवार को कर दी है मौलिक महिला लेखन का पुरस्कार जयपुर की साहित्‍यकार उमा को तथा समाज सेवा सम्मान अलवर के डॉ. वीरेन्द्र  विद्रोही को अर्पित किया जाएगा।

सम्मान-पुरस्कार स्वरूप 11-11हजार रूपये सम्मान-पत्र, स्मृति-चिह्न, शॉल अर्पित किए जायेंगे। पुरस्‍कार वितरण समारोह मंगलवार 14 सितम्बर को संस्‍था के वार्षिकोत्‍सव के दौरान आयोजित किया जाएगा।

संस्थाध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि संस्था के दिवंगत पदाधिकारियों की स्मृति में इस वर्ष शिवप्रसाद सिखवाल स्मृति महिला लेखन पुरस्कार और रामकिशन उपाध्याय स्मृति समाज सेवा सम्मान पुरस्‍कार देना तय किया गया।

संस्था के मंत्री रवि पुरोहित, उपाध्यक्ष  बजरंग शर्मा, आयोजन समन्वयक महावीर माली ने बताया कि महिला लेखन पुरस्कार साहित्यकार उमा को उनकी औपन्यासिक कृति ‘जन्नत जाविदॉं’  के लिए अर्पित किया जाएगा।

जबकि समाज सेवा सम्मान डॉ. वीरेन्द्र विद्रोही को उनके सामाजिक सरोकारों को समर्पित अवदान के लिए अर्पित किया जाएगा।