श्रीडूंगरगढ़, नोखा व पांचू पंचायत समिति में मतदान सोमवार को

Polling in Panchayat Samiti Sridungargarh, Nokha and Panchu on Monday
Polling in Panchayat Samiti Sridungargarh, Nokha and Panchu on Monday

बीकानेर, (samacharseva.in)। श्रीडूंगरगढ़, नोखा व पांचू पंचायत समिति में मतदान सोमवार को, जिले की श्रीडूंगरगढ़, नोखा व पांचू पंचायत समिति में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान सोमवार 23 नवम्बर को सुबह 7.30 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। इन तीनों पंचायत समितियों की 129 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा।

पंचायत समिति नोखा में 17, पांचू में 15 तथा श्रीडूंगरगढ़ में 21 सदस्यों के लिए मतदान होगा, जबकि नोखा व पांचू में 07 तथा श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में 4 जिला परिषद सदस्यों के लिए पहले चरण में मतदान होगा। पहले चरण में पंचायत समिति नोखा, पांचू और श्रीडूंगरगढ़ में 53 पंचायत समिति सदस्य और 11 जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान होगा। तीनों पंचायत समितियों के लिए 647 मतदान दलों की रवानगी पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर से हुई।

मतदान दलों को रवाना होने से पहले दक्ष प्रशिक्षकों ने मतदान केन्द्रों को तैयार करने, मॉकपोल, ईवीएम की सुरक्षा सहित माईक्रो लेवल की जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि सवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ को चिन्हित किया हुआ है, वहां पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कृष्णिया ने कहा कि मतदान कार्मिक भयमुक्त होकर मतदान सपन्न करवाएं। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, संबंधित पंचायत समितियों के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी, नगर विकास न्यास के सचिव मेघराज मीना,नियुक्ति प्रकोष्ठ प्रभारी अजीत सिंह राजावत, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गोपाल राम बिरधा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।