मोहता मूलचंद स्कूल भवन की होगी मरम्मत – शिक्षा मंत्री

Mohta Moolchand School building will be repaired – Education Minister
Mohta Moolchand School building will be repaired – Education Minister

बीकानेर, (समाचार सेवा) मोहता मूलचंद स्कूल भवन की होगी मरम्मत – शिक्षा मंत्री, शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि राजकीय मोहता मूलचंद (एमएम) सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 5 कमरे और भवन की मरम्मत का काम जल्‍द कराया जाएगा।

डॉ. कल्‍ला गुरुवार को स्कूल की अध्यापिका कांता छंगाणी द्वारा स्कूल के लिए भेंट किए गए वाटर कूलर के लोकार्पण अवसर पर शिक्षा अधिकारियों से बात कर रहे थे। उन्‍होंने एमएम स्कूल में 5 कमरे और भवन की मरम्मत का तखमीना बनाकर भिजवाने की बात कही।

डॉ. कल्‍ला ने कहा कि इन कार्यों के लिए राशि स्वीकृत करवाई जा सके इसके प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एमएम स्कूल शहरी क्षेत्र का प्रमुख विद्यालय है। जहां के विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि एमएम स्कूल के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी तथा आवश्यकता अनुसार विभिन्न संकाय प्राथमिकता के आधार पर खोले जाएंगे।

कार्यक्रम में जनार्दन कल्ला, सुरेंद्र सिंह भाटी, सुनील बोड़ा, रघुवीर परसोलिया, कांता छंगाणी, श्यामलाल छंगाणी, घनश्याम दास, राजेंद्र कुमार, शिवकुमार, नवरतन, राकेश कुमार छंगाणी, वीरेंद्र अभाणी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।