कला शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से की बकाया पदोन्नति शिक्षा सेवा नियम 2021 के तहत ही करवाने की मांग

Art teachers demanded from the Education Minister to get the outstanding promotion done only under the Education Service Rules 2021
Art teachers demanded from the Education Minister to get the outstanding promotion done only under the Education Service Rules 2021

बीकानेर, (समाचार सेवा)कला शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से की बकाया पदोन्नति शिक्षा सेवा नियम 2021 के तहत ही करवाने की मांग, राजस्थान वरिष्ठ अध्यापक संघ (कला वर्ग) के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को बीकानेर में शिक्षा मंत्री से मुलाक़ात कर वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पद पर दो साल की बकाया पदौन्ति शिक्षा सेवा नियम 2021 के तहत ही करवाने की मांग की।

संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जोशी ने बताया कि डॉ. कल्‍ला से मिले प्रतिनिधि मंडल में के.के.व्यास सहित संघ के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।

संघ ने शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला से सेवा नियम 2021 मे बिना संशोधन किये ही पदौन्नति से व्याख्याता बनाये जाने की भी मांग की,  जो कि स्नातक और स्नातकोत्तर में समान विषय की योग्यता रखते हो जिससे राजस्थान की विद्यालयो मे अध्ययनरत लाखो विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का भी लाभ मिले।

संघ की सदस्यो ने मांग की कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए इस प्रस्ताव को रूकवा कर कैबिनेट मे पारित प्रस्ताव शिक्षा सेवा नियम 2021 के तहत ही पदौन्नति से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ कला वर्ग के वरिष्ठ अध्यापक भी पदोन्नति का लाभ ले सके।

राज्यसरकार द्वारा 50 वर्षों बाद जो संशोधन किये है नियमों को अमलीजामा पहना कर बकाया पदौन्नति शीध्र करवाने की मांग की।