सीपीआईएम ने लिया मोदी सरकार को उखाड़ फैंकने का संकल्‍प

CPIM resolved to overthrow Modi government.
CPIM resolved to overthrow Modi government.

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)।  भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहीदी दिवस के अवसर पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की जिला सांगठनिक कमेटी की बैठक केन्‍द्री की मोदी सरकार को उखाड़ फैंकने का संकल्‍प लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआईएम के राज्य कमेटी सदस्य डॉ. सीमा जैन ने कहा की देश और संविधान को बचाने के लिए इंडिया एलाइंस को अनिवार्य रूप से सफल बनाना ही होगा। डॉ. सीमा ने कहा कि  यह चुनाव केवल सरकार बनाने के लिए ही नहीं बल्कि देश बचाने के लिए भी लड़ा जा रहा है और इस लड़ाई में तमाम सेकुलर ताकतें एकजुट होकर अपना दायित्व निभाएं।

सीपीआईएम राज्य कमेटी सदस्य लालचंद भादू ने कहा की इंडिया एलाइंस को मजबूत करते हुए नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने वाली झूठी मोदी सरकार के खिलाफ हमें यह चुनाव लड़ना है। बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक गिरधारी लाल महिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तन मन और धन से इंडिया गठबंधन को मजबूत करेगी। उन्‍होंने कहा कि देश में साम्‍प्रदायिक ताकतें बढ़ रही हैं। ऐसे में मोदी सरकार को उखाड़ फैंकना जरूरी है।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला सचिव सुंदरलाल बेनीवाल ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को श्रद्धांजलि दी गई, इसके पश्चात लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत बीकानेर लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार गोविंद राम मेघवाल को विजयी बनाने के लिए चुनावी रणनीति तय करते हुए सीपीआईएम की कोर कमेटी का गठन किया गया।

 सीपीआईएम की कोर कमेटी गठित

लोकसभा चुनाव के लिये सीपीआईएम की कोर कमेटी में पूर्व विधायक गिरधारी लाल महिया अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही  सुंदरलाल बेनीवाल को सचिव, डॉ सीमा जैन मीडिया प्रभारी, लालचंद भादू कोऑर्डिनेटर, मोहन भादू कार्यालय प्रभारी, जेठाराम लाखुसर बीकानेर सदर प्रभारी, बजरंग छिपा बीकानेर पूर्व प्रभारी, मूलचंद खत्री बीकानेर पश्चिम प्रभारी, मुखराम गोदारा श्रीडूंगरगढ़ प्रभारी, रामप्रताप पटीर लूणकरणसर प्रभारी, कैलाश बेनीवाल कोलायत प्रभारी, घेवर मेघवाल खाजूवाला प्रभारी, अशोक ढाल  नोखा प्रभारी, सुनील गोदारा अनूपगढ़ प्रभारी, शोभा सिंह ढिल्लों घड़साना प्रभारी, नियुक्त किया गया।

कार्यकर्ता सम्‍मेलन मंगलवार को

लोकसभा चुनाव के लिये सीपीआईएम की ओर से 26 मार्च को श्रीडूंगरगढ़ में कार्यकर्ता का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कोर कमेटी के अनुसार जल्‍द ही जिले के अन्य क्षेत्रों में भी कार्यकर्ता सम्मेलन तय किए जाएंगे। कमेटी के अध्‍यक्ष गिरधारी महिया ने कहा कि सीपीआईएम के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जोर-शोर से शामिल होंगे और इस तानाशाह सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ तमाम कार्यकर्ता अपना दायित्व निभाएंगे।