आनंद आचार्य बीकानेर एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स के अध्‍यक्ष बने

Anand Acharya becomes President of Bikaner Editor Association of News Portals
Anand Acharya becomes President of Bikaner Editor Association of News Portals

विनय थानवी सचिव तथा नारायण उपाध्याय कोषाध्यक्ष मनोनीत

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  खबर एक्‍सप्रेस डॉट कॉम के एडिटर पत्रकार आनंद आचार्य को नवगठित बीकानेर एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स का प्रथम अध्‍यक्ष मनोनीत किया गया है। संगठन की कार्यकारिणी में विनय एक्‍सप्रेस डॉट कॉम के एडिटर विनय थानवी संगठन सचिव, दैनिक खबरां के एडिटर नारायण उपाध्याय को कोषाध्यक्ष तथा डॉ. मुदिता पोपली को संस्‍था बुलेटिन एडिटर मनोनीत किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार नीरज जोशी संगठन के संरक्षक बनाए गए हैं।

Anand Acharya becomes President of Bikaner Editor Association of News Portals.
Anand Acharya becomes President of Bikaner Editor Association of News Portals.

कार्यकारी समिति के सदस्य

संस्‍था में द इंडियन डेली के राजेश रतन व्यास, खबरमंडी से रोशन बाफना, अभिनव टाइम्स से संजय आचार्य वरूण, समाचार संगम के एडवोकेट मुकुंद व्यास, भारत एक्सप्रेस से साहिल पठान, बीकानेर दर्पण से पवन व्यास, बीकानेर लाईव के दिलीप गुप्ता, द बीकानेर न्यूज से उमेश पुरोहित, मनोज व्यास सदस्य एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स की कार्यकारी समिति के सदस्य होंगे।

संस्‍था अध्‍यक्ष आनंद आचार्य ने बताया कि वर्तमान में डिजिटल मीडिया बढ़ते प्रभाव को देखते हुए न्यूज पोर्टल्स के संपादकों ने पत्रकारों के अधिकारों का संरक्षण उन्हें मजबूत बनाने तथा समाजोपयोगी कार्य के उद्देश्य से संगठन बनाया गया है। संगठन की मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित कैफे मैजिक टी रेस्टोरेंट में हुई बैठक के बाद रामनवमी को संगठन की विधिवत घोषणा की गई है।

Anand Acharya becomes President of Bikaner Editor Association of News Portals..
Anand Acharya becomes President of Bikaner Editor Association of News Portals..

उन्‍होंने बताया कि बैठक में न्यूज पोर्टल व डिजीटल प्लेटफॉर्म पर पत्रकारिता कर रहे सम्पादकों द्वारा संगठनात्मक गतिविधियों की आवश्यकता महसूस की गई। डिजीटल प्लेटफॉर्म पर कार्यरत पत्रकारों का वैचारिक उन्नयन, आईडिया एक्सचेंज, फिल्ड रिर्पोटिंग के दौरान कानूनी सुरक्षा, राजकीय सूचनाओं के तथ्यात्मक प्रकाशन हेतु विभिन्न विभागो से सामंजस्य सहित पत्रकारों और उनके परिवारों हेतु वेलफेयर के कार्य उद्देश्य शामिल किये गये है।

बैठक में बीकानेर में संचालित न्यूज पोर्टल्स के संपादकों ने भाग लिया। सचिव विनय थानवी ने बताया कि जल्‍द ही संगठन का विस्‍तार किया जाएगा।