डिजिटल मीडिया के गलत उपयोग पर रोक जरूरी- नवीन जैन

It is necessary to stop misuse of digital media – Naveen Jain
It is necessary to stop misuse of digital media – Naveen Jain

प्रभारी सचिव ने बीकानेर एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल सदस्‍यों से किया संवाद

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) आयोजना, सांख्यिकी विभाग के शासन सचिव व जिला प्रभारी सचिव नवीन जैन ने कहा कि डिजिटल मीडिया के गलत उपयोग पर आवश्‍यक रूप से रोक लगनी चाहिये।

जिला प्रभारी सचिव जैन शुक्रवार को कलेक्‍ट्रेट सभागार में बीकानेर एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल के प्रतिनिधि मंडल से संवाद कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि डिजिटल मीडिया के गलत उपयोग पर रोक के लिये डिजिटल मीडिया से जुड़े लोगों को संगठन के माध्‍यम से गलत लोगों की पहचान करनी होगी।

संवाद कार्यक्रम में संगठन के संरक्षक नीरज जोशी, अध्यक्ष आनंद आचार्य, सचिव विनय थानवी, बुलेटिन एडिटर डॉ. मुदिता पोपली, राजीव जोशी, साहिल पठान, रामरतन मोदी, मनोज व्यास, विजय कपूर, तथा सतवीर बिश्नोई आदि ने भी विचार रखे।

संवाद कार्यक्रम में जैन ने कहा कि आने वाला समय डिजिटल मीडिया का होगा। बीकानेर एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान कलक्टर नम्रता वृष्णि ने भी नव गठित संगठन के उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की।

नवीन जैन का अभिनंदन किया

संवाद कार्यक्रम से पूर्व बीकानेर एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल के प्रतिनिधियों ने प्रभारी सचिव नवीन जैन का अभिनंदन किया।

अध्यक्ष आनंद आचार्य ने बताया कि जैन ने कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम, गुड टच बैड टच आदि जागरूकता कार्यक्रमों से लोगों को जोड़ा है। संरक्षक नीरज जोशी, सचिव विनय थानवी ने भी विचार रखे।