भारत व जापानी सैनिकों ने ट्रेंड बाज और डॉग की मदद से चीड़ासर में आतंकियों को किया ढेर

Indian and Japanese soldiers killed terrorists in Chidasar with the help of trained eagle and dog.
Indian and Japanese soldiers killed terrorists in Chidasar with the help of trained eagle and dog.

जापानी सेना के कमांडिंग जनरल तोगाशी युइची  अभ्यास के साक्षी बने

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)   भारत और जापान के सैनिकों ने रविवार को संयुक्‍त सैन्‍य कार्रवाई करते हुए बीकानेर के एक गांव चीड़ासर में छुपे बैठे तीन आतंकियों को ट्रेंड बाज अर्जुन व असोल्‍ड डॉग एलन व स्निफर डॉग बोलो की मदद से ढेर कर दिया। इस कार्रवाई में हेलीकॉप्‍टर की भी मदद ली गई।

Japanese Army Commanding General Togashi Yuichi witnesses the exercise
Japanese Army Commanding General Togashi Yuichi witnesses the exercise

भारत-जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास  धर्मागार्डियन के तहत यह कार्रवाई रविवार को महाजन फील्‍ड फायरिंग रेंज मे बने चीड़ासर फायरिंग रेंज में की गई। जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स, पूर्वी सेना कमांडिंग जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल तोगाशी युइची इस अभ्‍यास के साक्षी बने। लेफ्टिनेंट जनरल तोगाशी युइची ने रविवार 03 मार्च  को भारत-जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास  धर्मागार्डियन का दौरा किया।

इनके इस दौरे का मुख्य उद्देश्य अभ्यास में हुई प्रगति का जायजा लेकर दोनों टुकड़ियों को प्रोत्साहन देना तथा दोनों सेनाओं के बीच आपसी भाईचारे को मजबूत करना और दोनों देशों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ाना था। इस अवसर की गरिमा को बढ़ाते हुए,चेतक कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल नगेन्द्र सिंह भी इस दौरे में उपस्थित थे। लेफ्टिनेंट जनरल तोगाशी युइचीव लेफ्टिनेंट जनरल नगेन्द्र सिंह ने अभ्यास के दौरान सैनिकों की हौसला अफजाई की।

संयुक्त अभ्यास का 5वां संस्करण

रक्षा प्रवक्‍ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि महाजन रेंज में चल रहा अभ्यास  धर्मागार्डियन  संयुक्त अभ्यास का 5वां संस्करण है जो संयुक्त राष्ट्र के अनुरूप अर्ध-शहरी वातावरण में एक संयुक्त कार्य बल के रूप में प्रभावी ढंग से काम करने के लिए संयुक्त क्षमताओं को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। कर्नल शर्मा ने बताया कि यह अभ्यास भारत और जापान के बीच रणनीतिक साझेदारी में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर जोर देता है।

5th edition of joint exercise Dharmaguardian underway in Mahajan Range
5th edition of joint exercise Dharmaguardian underway in Mahajan Range

दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी

उन्‍होंने बताया कि अभ्यास  धर्मागार्डियन जापानी और भारतीय सशस्त्र बलों के बीच मजबूत बंधन और सहयोग का प्रमाण है, जिससे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होती है। कर्नल शर्मा ने बताया कि इस अभ्‍यास में भारती सेना में राजपूताना राइफल्‍स की 19वी बटालियन तथा जापान की ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स, पूर्वी सेना ने भाग लिया।

अर्जुन,  एलन, बोलो की रही खास भूमिका

सैन्‍य अभ्‍यास धर्मा गार्डियन में शामिल ट्रेंड बाज अर्जुन के शरीर पर कैमरा लगाकर एरिये की सर्विलांस की गई। इस बाज ने आतंकियों के छुपे हुए ठिकाने कैमरे में कैप्‍चर किए। ट्रेंडडॉग एलन ने एक घर में छुपे आ‍तंकियों पर हमला कर उसको काबू किया। स्निफर डॉग बोलो ने जमीन में छुपाई गई माइन डिटेक्‍ट व एक्‍सप्‍लोसिव डिकेक्‍ट की। सेनाधिकारियों ने बताया कि ये ट्रेंड डॉग सेना के एक्‍चुअल ऑपरेशन में भी कई बार हिस्‍सा ले चुके हैं।