बीते 24 घंटे में मारपीट व चोरी के हुए अनेक मामले दर्ज

Many cases of assault and theft registered in the last 24 hours
Many cases of assault and theft registered in the last 24 hours

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  जिले में बीते 24 घंटे में परस्‍पर मारपीट, सड़क दुर्घटना, जेल में मोबाइल, दहेज हत्‍या, नगदी जेवरात चोरी के अनेक मामले दर्ज किये गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू की है।

भादाणियों की तलाई पर मारपीट, परस्‍पर मामले दर्ज

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  गंगाशहर थाना पुलिस ने गुरुवार 18 अप्रेल की रात को भादाणियों की तलाई के पास हुए आपसी झगड़े में परस्‍पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने गोपेश्‍वर बस्‍ती निवासी राकेश भार्गव की शनिवार 20 अप्रेल को दी रिपोर्ट पर गोगागेट निवासी साहिल पठान के खिलाफ संदीप भार्गव को पीटने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

दूसरी ओर पुलिस ने लालगुफा रोड गोगागेट निवासी मुमताज पत्‍नी अब्‍दुल अजिज की शनिवार 20 अप्रेल को दी रिपोर्ट पर रिपोर्ट पर संदीप भार्गव व विशाल के खिलाफ साहिल पठान को पीटने के आरोप में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल हेतराम को सौंपी गई है।

कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्‍कर

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  महाजन थाना पुलिस ने गुरुवार 18 अप्रेल की सुबह हुई सड़क दुर्घटना के मामले में कार नंबर आरजे-13-सीई6957 के कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर बाइक सवारों को चोटिल करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

श्रीगंगानगर जिले के गांव सिंगरासर निवासी सांवताराम भादू ने पुलिस को बताया कि आरोपी कार ड्राइवर ने बाइक को ओवरटेक करते समय उसके पुत्र सुनील कुमार तथा सूर्यसेन को टक्‍कर मारी तथा दुर्घटना में घायल युवकों को छोड़कर भाग गया। मामले की जांच सब इंस्‍पेक्‍टर अनूप सिंह को सौंपी गई है।

विचाराधीन कैदी से मोबाइल व सिम बरामद

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  बीछवाल थाना पुलिस ने सेन्‍ट्रल जेल में तलाशी के दौरान मोबाइल व सिम मिलने के मामले में नोखा के रासीसर गांव में तालरिया बास निवासी विचाराधीन कैदी बनवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जेल प्रहरी राहुल चन्‍देला ने पुलिस को बताया कि जेल के वार्ड 10 की बैरिक संख्‍या 38 की खाना तलाशी के दौरान वहां बंद विचाराधीन कैदी बनवारी के पास दो मोबाइल व एक सिम बरामद की गई। मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल सुरेन्‍द्र कुमार को सौंपी गई है।

दहेज नहीं मिलने पर की विवाहिता की हत्‍या

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  नोखा थाना पुलिस ने दहेज हत्‍या के आरोप में क्षेत्र निवासी बजरंग, मनफूलाराम, सुन्‍दरी, सुमन, निरमा, वसुन्‍धरा तथा भगवानाराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पांचू में जयसिंहदेसर मगरा निवासी मुनीराम बिश्‍नोई ने शनिवार को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसकी बेटी को दहेज के लिये परेशान किया और इच्‍छानुसार दहेज नहीं मिलने पर बेटी की हत्‍या कर दी। आपीएस हिमांशु शर्मा को मामले की जांच सौंपी गई है।

अज्ञात ले गया सोना-चांदी व घरेलु सामान

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  खाजूवाला थाना पुलिस ने चक3 पीएचएम के एक घर से सोना-चांदी व घरेलु सामान चुराने के आरोप में अज्ञात चोर पर मामला दर्ज किया है।

परिवादी आदूराम भील ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 15 से 10 अप्रेल के बीच अज्ञात चोर उसके घर से आधा किलो चांदी, दो तोला सोना, वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन, फोटो कॉपी मशीन सहित घरेलु सामाने चुरा ले गया। मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल खेताराम को सौंपी गई है।

अज्ञात चोर ले गया नगरी व जेवर

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  लूणकरनसर थाना पुलिस ने गांव बामनवाली में हुई नगदी व जेवरात चोरी के मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बामनवाली निवासी श्‍यामसुन्‍दर ब्राहम्‍ण पुत्र भंवरलाल ने शनिवार 20 अप्रेल को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर ने 16 से 20 अप्रेल के बीच उसके घर चोरी की। मामले की जांच सब इंस्‍पेक्‍टर रामगोपाल को सौंपी गई है।

लापरवाही से चौपहिया वाहन चलाने का आरोप

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  पांचू थाना पुलिस ने शुक्रवार 19 अप्रेल को हुई सड़क दुर्घटना मामले में गाड़ी नंबर आरजे-50-सीए-0518 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जांगलु निवासी बजरंगला बिश्‍नोई ने पुलिस को बताया कि आरोपी ड्राइवर ने उसके भाई ओमप्रकाश को टक्‍कर मार कर घायल किया है। मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल गंगाराम को सौंपी गई है।

घर में घुसकर चुराये जेवर

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  पांचू थाना पुलिस ने बुधवार 17 अप्रेल को स्‍वरूपसर के एक घर में हुई चोरी के मामले में सोमलसर निवासी महीराम जाट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

स्‍वरूपसर निवासी निम्‍बाराम जाट ने पुलिस को बताया कि आरोपी महीराम ने उसके घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवर चुरा लिये। मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल गंगाराम को सौंपी गई है।