चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला टिफिन व पेंसिल बॉक्स का पुरस्‍कार

Winners of painting competition got tiffin and pencil box prize
Winners of painting competition got tiffin and pencil box prize

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  विश्व जल दिवस महावीर इंटरनेशनल गंगाना वीरा केंद्र की ओर से राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय देसर बीकानेर में हम पर्यावरण को कैसे प्रदूषित होने से बचा सकते हैं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल कक्षा 4  तथा लीला कक्षा 6 ने प्राप्‍त किया। वहीं  द्वितीय स्थान मूलचंद कक्षा 6ठीं व कविता कक्षा 4 तथा तृतीय स्थान अर्चना कक्षा 6 एवं पायल कक्षा 4 ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में पहले तीन स्‍थान पाने वाले बच्‍चों को टिफिन बॉक्स एवं पेंसिल बॉक्स देकर सम्मानित किया गया। इसी दौरान स्‍कूल के सभी बच्‍चों को वेफर्स के पैकेट वितरित किए गए। प्रतियोगिता में 20 बच्चों ने भाग लिया।

प्रत्येक विद्यार्थी को चार्ट पेपर वी कलर वितरित दिये गए। संस्‍था की ओर से विश्व जल दिवस पर इस स्‍कूल में तीन टंकी पीने का पानी डलवाया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्‍था अध्यक्ष रक्षा बोथरा ने बच्चों को पानी की उपयोगिता बताई।

उपाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने बच्चों को स्वस्थ जीने की कला की जानकारी दी। सचिव सरिता नाहटा ने बूंद बूंद पानी की बचाने का आव्‍हान किया। वार्ड पार्षद बजरंग शोंखल पूर्व पार्षद झमकू मारू उपस्थिति रही। शाला के प्रधानाचार्य ने आभार जताया।