कृषि महाविद्यालय बीकानेर में भोमिया जी महाराज की पूजा कर खेली फूलों की होली

Holi played with flowers by worshiping Bhomiya Ji Maharaj in Agricultural College, Bikaner.
Holi played with flowers by worshiping Bhomiya Ji Maharaj in Agricultural College, Bikaner.

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) कृषि महाविद्यालय बीकानेर में भोमिया जी महाराज की पूजा कर खेली फूलों की होली, कृषि महाविद्यालय बीकानेर के प्रांगण में शनिवार को श्री भोमिया जी महाराज मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना के बाद फूलों की होली खेली गई।

समारोह में कृषि महाविद्यालय स्टाफ के साथ साथ कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न डीन, डायरेक्टर्स व महाविद्यालय स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। सभी ने गुलाल का टीका लगाकर फूलों की होली खेली और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।

सभी डीन डायरेक्टर्स ने कृषि विश्वविद्यालय स्टाफ और स्टूडेंट्स को होली की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. पीके यादव, अनुसंधान निदेशक डॉ. पीएस शेखावत, भू-सदृश्यता एवं आय सर्जन निदेशक डॉ. दाताराम, मानव संसाधन विकास निदेशालय निदेशक डॉ. एके शर्मा,

ईओ डॉ. जेके गौड़,  डॉ एनएस दहिया, लाइजन ऑफिसर डॉ वाईके सिंह, सहायक आचार्य डॉ. मनमीत कौर, शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रतन सिंह शेखावत, शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ कृषि महाविद्यालय इकाई के प्रधान विक्रांत सिंह, पदाधिकारी रणवीर सिंह शेखावत, डॉ विजेन्द्र त्रिपाठी

समेत कृषि महाविद्यालय स्टॉफ व स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। वहीं स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने विश्वविद्यालय स्टाफ व स्टूडेंट्स को होली की शुभकामनाएं दीं।