एनसीसी युनिट 1 राज. आर एण्ड वी. स्क्वाड्रन को मिलेगी हर संभव मदद – कर्नल नितिन शेरावत

NCC Unit 1 Raj. R&V Squadron will get all possible help – Colonel Nitin Sherawat
NCC Unit 1 Raj. R&V Squadron will get all possible help – Colonel Nitin Sherawat

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  राष्‍ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) जयपुर के निदेशक कर्नल नितिन शेरावत ने वेटरनरी महाविद्यालय स्थित 1 राज. आर एण्ड वी. स्क्वाड्रन के उत्थान के लिए एनसीसी डायरेक्टरेट जयपुर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

कर्नल रावत शनिवार को वेटरनरी महाविद्यालय स्थित 1 राज. आर एण्ड वी. स्क्वाड्रन के दौरे एवं निरीक्षण के दौरान वेटरनरी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह से औपचारिक मुलाकात के दौरान यह बात कही।

कर्नल शेरावत ने एनसीसी कैड्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत कॉलेज शिक्षा में च्वाईस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम (सी.बी.सी.एस.) लागू किया गया है, जिसके अनुसार विद्यार्थी नियमित पाठ्यक्रमों के साथ-साथ अपनी पसंद के सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते है।

उन्‍होंने केड्स को अनुशासन, लीडरशिप को व्यक्तित्व का हिस्सा बनने का अनुरोध किया। एन.सी.सी. कैंपस निरीक्षण के दौरान केड्स ने हॉर्स जंपिंग, टेंट पैकिंग एवं अन्य गतिविधियों का शानदार प्रदर्शन किया।

कर्नल शेरावत ने वेटरनरी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह से औपचारिक मुलाकात करते हुए कॉलेज यूनिट के सेटअप एवं उपलब्धियों प्रशंसा करते हुए इस यूनिट के उत्थान के लिए एनसीसी डायरेक्टरेट जयपुर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया तथा कॉलेज की विभिन्न इकाइयों के बारे में भी जाना।

इस अवसर पर एएनओ लेफ्टिनेंट सुनीता चौधरी, सीटीओ डॉ अमित चौधरी, जेसीओ संजय यादव एवं समस्त एनसीसी स्टाफ उपस्थित रहा।