ध्‍यान रखें लापरवाही के कारण चिकित्‍सालय की साख पर आंच ना आए-डॉ. गुंजन सोनी

Keep in mind that the reputation of medical practice should not be tarnished due to negligence – Dr. Gunjan Soni02 BKN PH-2

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने शनिवार को पीबीएम मदार्ना अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान चिकित्‍सकों व अन्‍य स्‍टाफ को नसीहत दी कि वे अपने काम में लापरवाही ना बरतें और ध्‍यान रहे कि आपकी लापरवाही से चिकित्सालय की साख पर कोई आंच ना आए।

प्राचार्य डॉ. सोनी ने कहा कि ऑपरेशन थियेटर के आस पास अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश नहीं हो। ओटी होने वाले मरीज का अवलोकन तीन से चार स्तरीय सत्यापन व्यवस्था के तहत किया जाए। साथ ही एक ही नाम के दो या दो से अधिक मरीजों के ऑपरेशन के दोरान किसी प्रकार की लापरवाही न हो जिससे चिकित्सालय की साख पर कोई आंच आए।

डॉ. सोनी ने ऑपरेशन थियेटर, इंटरनल कॉलिंग सेवा पीबीएक्स, लिफ्ट सहित साफ सफाई, स्टाफ उपस्थिति आदि की व्यवस्थाएं देखी। उन्‍होंने अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. अनिता पारीक को निर्देश दिये कि अस्‍पताल में साफ सफाई की चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित हो। इंटरर्नल कॉल सुविधा चालू रहे।

नर्सिंग स्टाफ आडी के साथ निर्धारित ड्रेस कोड में रहे। प्राचार्य डॉ. सोनी ने डीसीएनएस को ओटी ए ब्लॉक में एमओटी को पुनः चालू करवाने के निर्देश दिए। खराब लिफ्ट रिपेयर करवाने को कहा तथा कंट्रोल रूम का फोन 24 घंटे शुरू रखने के निर्देश दिये।