जैविक अपशिष्ट का उचित निस्तारण आज की अवश्यकता – डॉ. सुनील हर्ष

Proper disposal of organic waste is the need of the day – Dr. Sunil Harsh
Proper disposal of organic waste is the need of the day – Dr. Sunil Harsh

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  सेटेलाइट हॉस्पिटल बीकानेर के अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने जैविक अपशिष्ट के उचित निस्तारण को आज की अवश्यकता बताया। डॉ. हर्ष शनिवार को वेटरनरी विवि बीकानेर में पशु जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट के उचित प्रबंधन और निस्तारण विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को मुख्‍य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने पशु जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट निस्तारण तकनीकी केंद्र, राजुवास बीकानेर द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के प्रशिक्षण करवाने को एक स्वास्थ्य मिशन बनाये रखने के लिए सराहनीय कदम बताया। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर के विभिन्न विभागों में अध्ययनरत स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं के लिये आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए केन्द्र की प्रमुख अन्वेषक डॉ. दीपिका धूड़िया ने बताया कि पशु चिकित्सा के स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया ताकि एक पशु चिकित्सक के रूप में वे स्वयं को एवं समाज को संक्रामक बीमारियों के प्रकोप से बचा सके तथा पर्यावरण को भी प्रदूषित होने से भी बचा सके।

डॉ. दीपिका ने कहा कि जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट के उचित निस्तारण एवं प्रबंधन के प्रति जागरूगता वर्तमान परिपेक्ष्य में अति आवश्यक हो गई है। इसका प्राथमिक ज्ञान सभी को होना जरूरी है। डॉ. मनोहर सेन एवं डॉ. देवेंद्र चौधरी ने प्रशिक्षणार्थियों को बायोमेडिकल अवशेष के उचित निस्तारण का प्रायोगिक ज्ञान प्रदान किया। प्रशिक्षण समापन पर विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए।