बीकानेर में कोरोना संक्रमित 2680, अब तक हुई 74 हजार जांचे 

Corona infected 2680 in Bikaner, 74 thousand investigations so farfar
Corona infected 2680 in Bikaner, 74 thousand investigations so farfar

बीकानेर, (samacharseva.in) कलक्‍टर नमित मेहता ने बताया कि जिले में अब तक कोविड की 74 हजार 127 जांचे की गई है। मेहता ने कोविड के सम्बंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में ये जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि अब तक 2 हजार 680 मरीज सामने आए हैं।

इनमें से 1 हजार 960 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में जिला मुख्यालय पर 232 मरीज स्टेट क्वेरंटाइन में है जबकि पीबीएम अस्पताल में 191 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 49 मरीज ब्‍लॉक स्तर पर भर्ती है। इनमें से नापासर में 11, लूणकरनसर 16, श्रीडूंगरगढ़ 12, कोलायत में 7, खाजूवाला में 3 मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती है। उन्‍होंने कोविड के मरीजों और उनके परिजनों की सुविधाओं के लिए ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों की सूचना अब जिला कलक्टर कार्यालय में भी उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज से सम्बद्ध पीबीएम अस्पताल में स्थित कोविड हैल्थ केयर सेंटर में जिन भी चिकित्सकों की ड्यूटी लगती है उनके मोबाइल नम्बर व ड्यूटी चार्ज की एक प्रति कलक्टर कार्यालय में भिजवाई जाए। जिससे परिजनों या मरीजों की शंकाओं का समाधान किया जा सके।