केन्द्र सरकार एक्साइज की बढ़ाई दरें कम करें : डॉ. कल्ला

Central Government Reduce the increased rates of Excise: Dr. Kalla
Central Government Reduce the increased rates of Excise: Dr. Kalla

बीकानेर, (समाचार सेवा)। केन्द्र सरकार एक्साइज की बढ़ाई दरें कम करें : डॉ. कल्ला, केबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि बढ़ती महंगाई को रोकने के लिये भाजपा सरकार एक्साइज की बढ़ाई गई दरें कम करें। डॉ. कल्ला मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के आव्हान पर बीकानेर में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की ओर से किए जा रहे प्रदर्शनों को संबोधित कर रहे थे।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की ओर से गंगाशहर में एक पेट्रोल पंप के सामने किए गए प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते डॉ. कल्ला ने कहा कि केन्द्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में अप्रत्याशित बढ़ोतरी की है। अनेक प्रकार के सेस लगा दिये हैं। इस कारण पेट्रोलियम पदार्थों पर लगभग 36 रुपये की बढ़ोतरी हो गई।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि केन्द्र सरकार एक्साइज की बढ़ाई गई दरें कम करें। पेट्रोल, डीजल व रसोई गेस को सस्ता करे। ताकि आम आदमी की जीना सुलभ हो सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने रसोई गेस, पेट्रोल व डीजल की कीमतों में अनाप-शनाप बढ़ोतरी की गई है।

इस बढ़ोतरी के लिये सीधे रूप से केन्द्रीय सरकार जिम्मेवार है। डॉ. कल्ला ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्षता सोनिया गांधी व राहुल गांधी के आव्हान पर मंगलवार को पूरे देश में केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से सभी वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी हो चुकी है। आम आदमी कोविड की महामारी के कारण बेरोजगार हो गया है। आमदनी के साधन कम हो गए हैं। एक तरफ आमदनी नहीं दूसरी ओर महंगाई में वृद्धि इस कारण आम लोग परेशान हैं।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की ओर से हुए इस प्रदर्शन के दौरान गंगाशहर पेट्रोल पंप के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका गया। ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष हसन अली गौरी ने कहा कि केन्द्र सरकार आम आदमी को दाने-दाने के लिये मोहताज करने पर आमादा है। इसे रोकना जरूरी है। दूसरी ओर सोनिया गांधी बिग्रेड ऑल इण्डिया कांगेस बीकानेर द्वारा जैसलमेर रोड स्थित डूडी पेट्रोल पंप के आगे पीएम मोदी का फुतला फूंका गया।

प्रर्दशन में डॉ. बी.डी कल्ला व मदनगोपाल मेघवाल, रमेश गहलोत, अनारदीन गौरी, कामराज गोयल, मुमताज शेख, पार्षद नितिन वत्स सुमित कोचर, श्यामसुन्दर गहलोत, मुमताज बानो, अविनाश राठोड, लोकेन्द्र सिंह शेखावत, लक्ष्यजीत सिंह, डॉ. हैदर मिर्जा बेग, पार्षद मनोज किराडू, पार्षद किशन तंवर, मेघराज सुथार, भागीरथ सुथार, राजेन्द्र सुथार, अनवर अली सांई,

धनसुख अचार्य, असरफ अली साई, शबनम बानो, नाजरा बानो, सीता देवी रामावत, शबनम कादरी, अफसाना, नवीन आचार्य, अनिल चावंरिया, खेरदीन राठोड, मोहम्मद इमराना राठोड, महबुब अली राठोड, देवानन्द चांवरीया, भोमाराम नायक, शंकर चावरिया, सुमित पण्डित, पूनमचन्द चांवरिया,   सुरज चांवरिया, सुरेन्द्र जावा, हनुमान पण्डित सहित कांग्रेसजन मौजूद थे।