कृषि विशेषज्ञ एस.पी. पुरोहित का निधन

Agriculture Specialist S.P. death of priest
Agriculture Specialist S.P. death of priest

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कृषि विशेषज्ञ एस.पी. पुरोहित का निधन, कृषि विशेषज्ञ एस.पी. पुरोहित का शुक्रवार रात को पीबीएम के हल्दीराम मूलचंद अस्पताल में हृदय आघात से निधन हो गया।

पुरोहित स्वामी केश्वानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में स्टूडेंट वेलफेयर एण्ड ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी निदेशक के पद से वर्ष 1998 में सेवानिवृत्त थे।  पुरोहित ने बीकानेर के साथ ही जयपुर, हनुमानगढ़, राजसमंद, उदयपुर, श्रीगंगानगर, चूरू, नागौर, भरतपुर, धोलपुर, भीलवाड़ा आदि जिलों में विभिन्न पदों पर रहे हैं।

वे प्रदेश में करीब 11 साल तक बीडीओ के पद पर आसिन रहे। पुरोहित ने 27 साल तक मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर में कार्यरत रहे।   1987 से 1998 तक स्वामी केश्वानंद कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में अपनी सेवाएं दी। सहायक निदेशक, निदेशक सहित कई पदों पर विभिन्न विश्वविद्यालयों, कृषि केन्द्रों इत्यादि पर कार्यरत रहे है।