सगाई व फूल पहनावे की की रस्म लगाई पाबंदी

nagouri teli samaj
nagouri teli samaj

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सगाई व फूल पहनावे की की रस्म लगाई पाबंदी नागौरी तेली समाज ने लड़का लड़की की  सगाई व फूल पहनावे की रस्म पर  होने वाले तमाम बड़े बड़े खाने जो लड़के-लड़की के घर वालो द्वारा किये जाते है उन पर पाबंदी लगाई है।

समाज की रविवार को हुई बैठक में कहा गया कि सगाई व फूल पहनावे की रस्‍म के दौरान ओरतो द्वारा किये जाने वाले पारंपरिक गीतों के आयोजन पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है। हाजी हासम अली चौधरी की अध्‍यक्षता में हुई इस बैठक में समाज मे फैल रही कुरीतियों व फिजूल खर्च को कैसे कम किया जाए इस मुद्दे पर समाज के लोगो द्वारा चर्चा की गई।

नागौरी तेली समाज के हाजी सैय्यद अख्तर अली, अब्दुल हमीद चौधरी, अब्दुल कदीर गौरी ने बताया कि  शादी में आतिशबाजी व  डीजे साउंड बजाने ओर बाहर से नाचने गाने वालो को बुलाकर घर पर किये जाने वाले तमाम प्रोग्रामो पर पाबंदी लगाई गई।

साथ ही मृत्यु होने वाले  भोज में भी कमी पर विचार किया गया। समाज की इस बैठक हाजी मोहम्मद हारून राठौड़, एडवोकेट अनवर अली सैय्यद मुश्ताक़ अली, अब्दुल हमीद चौधरी, अब्दुल क़दीर गौरी, सैय्यद साबिर गोल्डी, सैय्यद महमूद, महबूब राठौड़, हाजी सदीक अब्दुल अजीज राठौड़, अब्दुल रऊफ,s महमूद, सिकंदर राठौड़, सैय्यद आफताब, सलीम जैदी, शकील गौरी, अब्दुल अजीज जैदी, सैय्यद अख्तर अली, व समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।