आंदोलनकारी ईसीबी कार्मिकों ने शुरू की क्रमिक भूख हड़ताल

Agitating ECB personnel started a gradual hunger strike
Agitating ECB personnel started a gradual hunger strike

बीकानेर, (samacharseva.in)। आंदोलनकारी ईसीबी कार्मिकों ने शुरू की क्रमिक भूख हड़ताल, पिछले सात महीनों से वेतन का इंतजार कर रहे इंजीनियरिग कॉलेज बीकानेर के आंदोलनकारी शिक्षकों व कार्मिकों ने आंदोलन के नवें दिन कॉलेज परिसर में मंगलवार से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की है।

पहले दिन मंगलवार को डॉ शौकत अली, राजेंद्र शेखावत, मनोज कुड़ी, गणेश सिंह, धरमाराम, उदय कुमार व्यास, देवेन्द्र कुमार, राजेंद्र यादव, परमिंदर, सुनील कुमार झीझा, कैलाश कुमार भूख हड़ताल पर बैठे।

प्रदर्शनकारियों  ने बताया कि मंगलवार को तकनीकी शिक्षा विभाग से एडीएम सिटी सुनीता चौधरी के माध्यम से आंदोलन को समाप्त करने का आया प्रस्ताव मिला। कार्मिकों ने बिना मांगे माने आन्दोलन हटाने से किया इनकार कर दिया।

अपनी मांगों के समर्थन में ईसीबी कार्मिकों ने मंगलवार को भी कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। रेक्टा प्रवक्ता डॉ महेन्द्र व्यास ने बताया कि मंगलवार को धरना-प्रदर्शन स्थल पर बीकानेर एडीएम सिटी सुनीता चौधरी ने कार्मिकों से धरना-प्रदर्शन स्थगित करने का आग्रह किया। ईसीबी कार्मिकों ने कहा कि जब बकाया वेतन उनके बैंक खातों में आ जाएगा आंदोलन समाप्त कर दिया जाएगा।

वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजकुमार किराड़ू ने ईसीबी कार्मिकों की मांग का समर्थन करते हुए उनकी मांग को जायज बताया है। बीकानेर महापौर सुशीला कंवर ने भी कार्मिकों की मांग सही बताई।