युवा कार्यकर्ता को मिले बीकानेर शहर कांग्रेस की कमान – राजकुमार किराडू

Youth worker gets command of city congress in Bikaner - Rajkumar Kiradu
Youth worker gets command of city congress in Bikaner - Rajkumar Kiradu

बीकानेर, (समाचार सेवा)। युवा कार्यकर्ता को मिले बीकानेर शहर कांग्रेस की कमान – राजकुमार किराडू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव राजकुमार  किराडू के अनुसार इस बार बीकानेर में कांग्रेस अध्‍यक्ष के रूप में युवा कार्यकर्ता को मौका दिया जाना चाहिये।

किराडू ने अपनी यही मंशा गुरुवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष गोविन्‍द सिंह डोटासरा से मुलाकात के दौरान जाहिर की है। किराडू ने कहा कि कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी राजनैतिक पार्टी की रीढ है।

कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत की बदौलत प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी। आज भी पार्टी का जमीनी स्तर का कार्यकर्ता पूरे समर्पण के साथ आमजन की सेवा में लगा हुआ है। ऐसे में युवा कार्यकर्ता को मौका मिलने की स्थिति में पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी।

उन्‍होंने कहा कि संगठन में जिम्मेदारी देने से युवाओं के उत्साह में बढ़ोतरी होगी और वे भरपूर जोश से काँग्रेस की नीति को अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान किराडू ने निकट भविष्य में प्रदेश में होने वाली संगठनात्मक एवं राजनैतिक नियुक्तियों में युवा और महिला कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा मौका देने की पैरवी की।

पीसीसी चीफ डोटासरा ने किराडू के सुझावों पर सकारात्मक कार्यवाही की विश्वास दिलाया। इस दौरान राजेंद्र डोटासरा भी साथ रहे। इस दौरान किराडू ने शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की।

 डीआरएम कप 2021 में हुए फुटबॉल और बैडमिंटन के मुकाबले  

बीकानेर, (समाचार सेवा)। डीआरएम कप 2021 के तीसरे दिन गुरुवार को रेलवे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बीकानेर में फुटबॉल और बैडमिंटन के मुकाबले हुए। फुटबॉल में पहला मुकाबला मेडिकल विभाग एवं परिचालन विभाग के मध्य खेला गया।

इसमें परिचालन विभाग ने मुकाबला 4-0 से जीता। परिचालन विभाग अजय त्रिपाठी मेन ऑफ दी मैच रहे। दूसरा मुकाबला यांत्रिक विभाग एवं संकेत एवं दूरसंचार विभाग के मध्य खेला गया। इसमें यांत्रिक विभाग ने मुकाबला 1-0 से जीता। यांत्रिक विभाग के संजय चौधरी मेन आॅफ दी मैच रहे। तीसरा मुकाबला वर्कशॉप एवं टीआरडी के मध्य खेला गया। इसमें वर्कशॉप ने मुकाबला 2-0 से जीता। वर्कशॉप के वीसवेंद्र हुड्डा मेन ऑफ दी मैच रहे।

चौथा मैच कार्मिक विभाग एवं विधुत विभाग के मध्य खेला गया। इसमें विधुत विभाग ने मैच 2-1 से जीता। विधुत विभाग के संजय मेन ऑफ दी मैच रहे। शुक्रवार को फुटबाल के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। बैडमिंटन में सिंगिल के दूसरे राउंड के मुकाबले पूरे हुए एवं बैडमिंटन सिंगल्स मेन में फाइनल मुकाबला हेमराज एवं हिमांशु के मध्य खेला जाएगा। तीसरे स्थान के लिए रामलाल एवं रविन्द्र के मध्य मुकाबला खेला जाएगा।

बैडमिंटन सिंगल्स वीमेन में फाइनल मुकाबला निधि एवं निशा के मध्य खेला जाएगा।  डबल के दूसरे राउंड के मुकाबले शुक्रवार से खेले जाएंगे।

पीबीएम अस्पताल परिसर में बनेगी 400 बैड की नई मेडिसिन विंग 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पीबीएम अस्पताल परिसर के मेडिकल विभाग में श्रीमती सी.एम. मूंधडा चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से 400 बैड के अस्पताल का निर्माण प्रस्तावित है। इस अस्पताल की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट व कार्ययोजना की जानकारी बीकानेर जिला उद्योग संघ के सभागार में चिकित्सा एंव उद्योग जगत से जुड़े लोगों के बीच दी गई।

इस 400 बैड के अस्पताल निर्माण की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट व कार्ययोजना को अंतिम स्वरुप प्रदान करने के लिये सरदार पटेल मेडिकल कोलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एल.ए. गौरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में आर्किटेक्ट इंजीनियर कुणाल ने पावर प्रजेंटेशन द्वारा प्रस्तावित भवन प्लान प्रस्तुत किया।

बैठक में विचार विमर्श कर प्रस्तावित नक्शे व भवन निर्माण कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया। सी.एम. मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी के. एल. मूंधड़ा ने बताया कि प्रस्तावित अस्पताल भवन में 50 बैड के लग्जरी कोटेज, 8 वार्ड, 40 बैड का आईसीयू, 2 आईसोलेशन वार्ड, ट्रेनिंग होल, 8 डॉ. चेंबर, कार पार्किंग एरिया, रोगियों की सुविधा के लिए 4 लिफ्ट, 4 सीढियां, रेम्प, 2 लाख लीटर का अंडरग्राऊंड वाटर टेंक, ओवर हेड वाटर टेंक, फायर फाइटिंग सिस्टम, जेनरेटर सेट रूम व रोगियों के लिए केन्टीन का निर्माण करवाया जाएगा।

बैठक में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि पीबीएम हॉस्पिटल परिसर  में बनने वाले मेडिकल विंग का एमओयू पूर्व में जयपुर में किया जा चुका है और जल्द ही इस मेडिकल विंग का कार्य भी शुरू किया जा सकेगा।

थम्ब पूजन कर की कोरोना वायरस के खात्मे की कामना 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। शहर में बसंत पंचमी से शुरू हुई होली की मस्ती अब धीर धीरे परवान चढ़ रही है। गुरुवार को मोहता चौक के पास मरूनायक चौक में पूरे विधि विधान ओर मंत्रोचार के साथ थम्ब पूजन किया गया।

मरुनायक मंदिर के ट्रस्टी घनश्याम लखानी ने बताया कि इस वर्ष थम्ब पूजन में भगवान से प्रार्थना की गई है कि बीते करीब एक वर्ष से जो चीन से आया अदृश्य वायरस हाहाकार मचा रहा उसका खात्मा हो और लोग अमन-चैन से रह सकें।

थम्ब पूजन में शामिल स्थानीय लोगों ने बताया कि मरूनायक चौक स्थिथ मरूनायक मंदिर के पास होली का दहन से पहले आने वाले गुरूवार को थम्ब पूजन किया जाता हैं। सालाजी राठी के द्वारा बनवाये गए मरुनायक मंदिर में थम्ब पूजन के दौरान भगवान गणेश, माँ दुर्गा, मरूनायक जी और होलिका की पूजा की की गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बीकानेर के संस्थापक राव बीकाजी के साथ ही साला जी इस क्षेत्र में आए थे। थम्ब पूजन में भगवान गणेश, भगवान मरुनायकजी, होलिका व मां जगदम्बा की पूजा की जाती है।

मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष आज पहुचेंगे बीकानेर 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास शुक्रवार रात्रि 10.30 बजे बीकानेर पहुचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस करेंगे।

मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष शनिवार को प्रात: 10.30 बजे महारानी महिला विद्यालय, सिटी विद्यालय एवं राजकीय सुदर्शना कन्या महाविद्यालय का निरीक्षण करेंगे तथा प्रात: 11.30 बजे बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे।  दोपहर 2.15 बजे सड़क मार्ग से जयपुर को प्रस्थान करेंगे।

तेरह महीनों से राशन नहीं लेने वाले उपभोक्‍ताओं का होगा सत्यापन 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिले में राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत चयनित उन उपभोक्ताओं का भौतिक सत्यापन किया जाएगा जिन्होंने 13 माह की अवधि में राशन प्राप्त नहीं किया है। कलक्टर नमित मेहता ने सभी उपखंड अधिकारियों तथा विकास अधिकारियों से कहा है कि सात दिनों में इन उपभोक्ताओं का भौतिक सत्यापन करें।

उन्होंने कहा कि भौतिक सत्यापन के दौरान स्थाई पलायन एवं दोहरे राशन कार्ड पाए जाने पर संबंधित अधिकारी उन्हें हटाने की   कार्यवाही करेंगे। इसी तरह किसी उपभोक्ता द्वारा स्वेच्छा से नाम हटाने का निवेदन करने पर निर्धारित प्रक्रिया अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में ‘नो’ की श्रेणी में परिवर्तित करने की कार्रवाई करनी होगी।

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 का प्रोविजनल परीक्षा परिणाम जारी 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। तीसरी एवं दसवी बटालियन (आरएसी) द्वारा आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019  लिखित परीक्षा का प्रोविजनल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।

तीसरी और दसवीं बटालियन आरएसी के कमांडेंट अधिकारियों ने बताया कि सफल परीक्षार्थियों का वर्ग वार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर भी अपलोड करा दिया गया है। शारीरिक मापतौल व दक्षता परीक्षा शीघ्र आयोजित की जाएगी।

जिसके संबंध में नियत तिथि के लिए राजस्थान  पुलिस की वेबसाइट पर अलग से अवगत करवाया जाएगा।

दयानंद पब्लिक स्कूल के भीम शंकर करेंगे राजस्थान टीम का नेतृत्व

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सिविल लाइंस स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल के छात्र भीम शंकर  सारण 58 वीं नेशनल रोलर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में राजस्थान टीम का नेतृत्व करेंगे ।  यह प्रतियोगिता आगामी 30 मार्च से 11 अप्रैल तक चंडीगढ़ के मोहाली में आयोजित होगी।

शाला प्राचार्य दीपिका ठोलिया ने   बताया 7  से 9 वर्ष तक  के आयुवर्ग में भीमशंकर राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में हुई स्टेट चैंपियनशिप में भीम शंकर ने स्वर्ण पदक जीत कर शाला का नाम गौरवान्वित किया ।

भीम शंकर विगत दो सालों से रोलर स्केटिंग का अभ्यास  दयानंद पब्लिक स्कूल स्थित रोलर स्केटिंग के  सबसे बड़े इनडोर स्टेडियम व आउटडोर स्केटिंग रिंग में अपने कोच योगेंद्र खत्री के मार्गदर्शन में कर रहे हैं।

आज शाला के प्रधान भरत कुमार ठोलिया व अन्य स्टाफ के सदस्यों ने भीम शंकर की इस उपलब्धि के लिए उसे प्रोत्साहित करते हुए इस खेल में और आगे बढ़ने व देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।  सारण अपने अभिभावकों व स्कूल के सदस्यों के साथ आगामी 31 मार्च को चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे।

 प्रेस फोटोग्राफर दिनेश गुप्ता ने पीबीएम के ईएनटी विभाग को भेंट की व्हीलचेयर

बीकानेर, (समाचार सेवा)। प्रेस फोटोग्राफर दिनेश गुप्ता ने पीबीएम अस्‍पताल के ईएनटी विभाग को मरीजों के सहयोग के लिये एक व्‍हीलचेयर भेंट की है। फोटो जर्नलिस्ट दिनेश गुप्ता को हाल ही में बीकानेर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फोटो पत्रकारिता का वर्ष 2020- 21 का स्‍व. मदन गोपाल बिस्सा पुरस्कार प्रदान किया गया।

पुरस्कार स्वरूप गुप्ता को इक्यावन सौ रूपए राशि भेंट की गई थी। गुप्ता ने सम्‍मान राशि में अपनी ओर से भी सहयोग राशि मिलाकर एक व्हीलचेयर पीबीएम के ईएनटी विभाग में डॉ गौरव गुप्ता और उनकी टीम को भेंट की। समारोह में राकेश गुप्ता, धर्मेंद्र अग्रवाल, हेमंत सोनी, मनीष पारीक, ओम प्रकाश पुरी, गिरिराज भादानी, जयदीपसिंह जावा आदि मौजूद थे।

पति ने की जबरदस्‍तीपति के भाई ने किया बलात्‍कार 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। विवाहिता से पति ने की जबरदस्‍ती, पति के भाई ने किया बलात्‍कार, एक युवती की जबरन शादी, इच्‍छा के खिलाफ पति दवारा शारीरिक संबंध बनाना तथा पति के भाई दवारा बलात्‍कार किये जाने व विवाहिता को घर से उठा ले जाने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

पीडिता ने नोखा थाना पुलिस को बताई रिपोर्ट के अनुसार उसकी शादी छलकपट पूर्वक सेरूणा गांव के निवासी गणेशाराम से करवा दी गई। आरोपी गणेशाराम ने उसकी इच्‍छा के खिलाफ उससे शारीरिक संबंध बनाये, साथ ही गणेशाराम के भाई पायाराम ने भी उसका जबरन बलात्‍कार किया।

पीटा तथा घर से उठा ले जाने की धमकी दी।  पुलिस ने इस मामले में सेरुणा गांव निवासी गणेशाराम पुत्र भैराराम, पायाराम पुत्र भैराराम तथा तीन अन्‍य लोगों सहित मान्‍याणा  गांव निवासी रामस्‍वरूप पुत्र नंदराम, भंवरलाल पुत्र रामलाल, पलाना निवासी ओमप्रकाश पुत्र सुखराम के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 377, 417, 323, 406 व 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सीआई अरविन्‍द सिंह शेखावत कर रहे हैं।  

आज मेडिकल कॉलेज, पीबीएम, जिला अस्पताल व सेटेलाइट अस्पताल में ही लगेगा कोरोना का टीका

बीकानेर, (समाचारसेवा)कोरोना का टीका गुरुवार 18 मार्च को केवल मेडिकल कॉलेज, पीबीएम अस्पताल, जिला अस्पताल व सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर पर कोविड टीकाकरण की पहली व दूसरी डोज देने की व्यवस्था रहेगी।

गुरुवार को मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन) डे मनाने के लिए कोविड टीकाकरण को आंशिक विश्राम दिया जाएगा और अधिकाधिक केंद्रों पर बच्चों व गर्भवतीयों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीके लगाए जाएंगे। बीकानेर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में बुधवार को एक ही दिन में 17 हजार 57 लाभार्थियों को वैक्सीन दी गई।

अभियान में गांव से लेकर शहर तक 133 सत्र आयोजित कर 13 हजार 830 को वैक्सीन की पहली डोज जबकि 3,227 को दूसरी डोज लगाई गई। 60 वर्ष से अधिक आयु के 8,949 बुजुर्गों को कोविड टीका लगवाया गया। 45 से 60 वर्ष आयु के 4,414 व्यक्तियों ने टीके लगवाए।

कोलायत के रणधीसर में 101 वर्षीय पन्नी देवी वैक्सीन लगवाई। सेकंड डोज में टॉप परफॉर्मर्स  प्रारंभिक शिक्षा विभाग के फ्रंटलाइनर रहे। कुल 3,106 फ्रंटलाइनर को दूसरी डोज दी गई जबकि 391 ने पहली डोज लगवाई। स्वास्थ्य कर्मियों की बात करें तो 121 का टीकाकरण दूसरी डोज के साथ पूरा हुआ जबकि 76 ने अपनी पहली डोज लगवाई।

आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की 1,728 जबकि को-वैक्सीन की 12 वायल उपयोग में ली गई।