पत्रकारों को गोद दिए क्राउन पार्क भवन में हुई चोरी

Theft in Crown Park building dedicated to journalists
Theft in Crown Park building dedicated to journalists

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  पब्लिक पार्क व कचहरी परिसर में स्‍थानीय पत्रकारों को गोद दिये गए पत्रकार भवन (क्राउन पार्क) में रखा सामान अज्ञात चोर चुरा ले गए। चोरों ने पत्रकार भवन परिसर में लगे पंखे, फर्नीचर, फैंसी लाइटस यहां तक कि फैंसी टाइल्‍स भी उखाड़ी और लेकर चंपत हो गए।

चोरों ने इस एतिहासिक महत्‍तव के भवन की दीवारों को भी क्षति पहुंचाई है। प्राथमिक रूप से माना जा रहा है कि पार्क में घूमने वाले नशेडि़यों ने यह चोरी की होगी। चोरी कब हुई इस का पता नहीं चला है। दो दिन पूर्व मौके पर पहुंचे फोटो पत्रकार राजेश छंगाणी ने पत्रकार भवन का यह हाल देखा तो पत्रकारों के वाटसएप ग्रुप में उजड़े हुए पत्रकार भवन की फोटो शेयर की।

इस भवन के संचालन के लिये स्‍थानीय पत्रकारों की एक समिति भी बनी हुई है। लगभग पांच वर्ष पूर्व बीकानेर के तत्‍कालीन कलेक्‍टर कुमारपाल गौतम ने पत्रकारों को रचनात्‍मक गतिविधियां के आयोजन के लिये क्राउन पार्क भवन गोद दिया था। इसके लिये बनी संचालन समिति में यूआईटी सचिव तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक को अध्‍यक्ष व सचिव का भार सौंपा था।

कुछ वर्ष पूर्व ही नोखा के कुलरिया परिवार की लगभग 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद से इस भवन में सौंन्‍दर्यकरण व फर्नीचर आदि का काम कराया था। केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी सहित कई विधायकों ने पत्रकार भवन में और काम कराने के लिये अपने कोटे से राशि देने की घोषणा भी की हुई थी।

वर्तमान में रखा सामान अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।