ओडीएफ बीकानेर के मुहं पर पुत रही कालिख

The soot remained on the face of ODF Bikaner
The soot remained on the face of ODF Bikaner

राजपरिवार का शूटिंग रेंज बना शहर का सबसे बडा ओपन टॉयलेट

बीकानेर, (समाचार सेवा)। ओडीएफ बीकानेर के मुहं पर पुत रही कालिख, बीकानेर प्रदेश का पहला तथा देश का दूसरा जिला है जो सबसे पहले खुले में शौच मुक्‍त जिला यानी ओपन डेपिफकेशन फ्री डिस्ट्रिक्‍ट बना। इसी शहर में आज लोग खुले आम खुले में शौच के लिये बेधड़क निकल रहे हैं।

कहीं कोई रोक टोक नहीं। कोई जागरूकता अभियान नहीं। ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं। शहर के करणी नगर इलाके के पास बीकानेर राजपरिवार की चारदीवारी की हुई शूटिंग रेंज का इलाका आज शहर का सबसे बडा ओपन टॉयलेट बन चुका है। इस शूटिंग रेंज की चारदीवारी को लांघ कर लोग बेधड़क खुले में शौच के लिए जाते हैं।

बहुत से लोग दूर-दूर से यहां मोटरसाइकिल से पहुंचकर शौच करने आते हैं। इस विशाल ओपन टॉयलेट बने शूटिंग रेंज में शौच करने वालों में तो महिला पुरुष का भेद भी मायने नहीं रखता। इस खुले स्थान में शौच करने में किसी को भी जरा सा भी शर्म संकोच नहीं दिखता।

देश में वैसे तो रेलवे लाइन को सबसे बड़ा शौचालय कहा जाता है लेकिन बीकानेर की ऐतिहासिक धरोहर यहां के विश्वप्रसिद्ध लालगढ़ पैलेस, लक्ष्मीनिवास पैलेस, बीकानेर की राजमाता एवम विधायक सिद्धि कुमारी के आवास के ठीक पीछे का यह शू‍टिंग रेज लगता है बीकानेर का ही नहीं सम्भवतः राजस्थान का सबसे बड़ा खुला शौचालय ओपन टॉयलेट बना हुआ है।

बीकानेर का नगर का नियोजन करने वाले सीनियर टाउन प्लानर के कार्यालय के एकदम करीब, माइन्स एन्ड मिनरल्स ऑफिस की नाक के नीचे, नेशनल हाइवे  बीकानेर, श्रीगंगानगर नम्बर 62 पर जहां आरएसी एवम पुलिस क्वार्टर्स हैं, करणी नगर के बी,सी एवम डी ब्लॉक हैं जहां हजारों घर आबाद हैं वहां सुबह 4 बजे से 8 बजे तक सैंकड़ों पुरुष महिलाएं बोतल हाथ में के कर इस खुले शौचालय में जाते हैं।

राजपरिवार की इस शूटिंग रेंज के नाम से विख्यात खुली भूमि के चारों तरफ हालांकि चारदीवारी है लेकिन इसको लांघ कर लोग खुले में शौच के लिए बेधड़क जाते हैं।