Loading Now

updates

रेल कार्मिक गलतियां सुधारते हुए जिम्मेदारी से कार्य करें-राकेश कुमार

बीकानेर रेल मंडल पर ‘सतर्कता जागरूकता सेमिनार’ आयोजित

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) उत्तर पश्चिम रेलवे के उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (यातायात) राकेश कुमार ने रेलकर्मचारियों का आह्वान किया कि वे सुरक्षित रेल संचालन हेतु सदैव सतर्क रहते हुए सत्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ साझा जिम्मेदारी को निभाएं।

रमेशकुमार बीकानेर रेल मंडल कार्यालय मीटिंग हॉल में आयोजित सतर्कता सेमिनार की अध्‍यक्षता करते हुए अपने विचार रख रहे थे। केंद्रीय सतर्कता आयोग के आह्वान पर आयोजित सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत इस सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में राकेश कुमार ने प्रजेंटेशन के माध्यम से सतर्कता संबंधी बिंदुओं पर जानकारी साझा की।

उन्होंने कहा कि देश को सतर्क, समृद्ध और समर्थ बनाने के लिए आवश्यक है कि सेवारत कार्मिक कार्यक्षेत्र में होने वाली गलतियों को सुधारते हुए निष्ठा, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें ताकि रेलवे की छवि आमजन में सर्वोत्तम बनी रहे।  समारोह में उपस्थित रेलकर्मियों ने अपने विचार साझा किए।

सेमिनार में उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (यातायात) राकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, वाणिज्य प्रबन्धक वीरेन्द्र जोशी, मुख्य सतर्कता निरीक्षक आशु खान सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सेमिनार का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव के नेतृत्व में मंडल सभागार में किया गया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!