मीठी क्रांति का सपना पूरा करेगा शहद मिशन  

kupwada me madhu makhi box vitran
KVIC Chairman distributing “bee boxes” in Kupwara

कूपवाडा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की मीठी क्रांति के सपने को पूरा करने के उदेश्‍य से शहद मिशन के तहत कश्‍मीर में कुपवाड़ा के सेना के जंगल वन क्षेत्रों में 233 लाभार्थियों के बीच 2330 मधुमक्खी बक्सों का वितरण किया गया है।

यह एक‍ दिन में सर्वाधिक मधुमक्खी बक्सों का वितरण करने का विश्व रिकॉर्ड बन गया है। यह रिकार्ड खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने बनाया है। भारतीय सेना के सद्भावना कार्यक्रम के तहत कुपवाड़ा में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसका उद्देश्ये घाटी में शांति और सद्भावना की स्था पना करना है। मेजर जनरल सी.बी. पोनप्पा्, जीओसी वज्र डिविजन कुपवाड़ा, ने कहा कि ऐसे विकास कार्यक्रम जम्मू–कश्मीकर में शांति व सद्भावना की स्थापना करने में महत्व़पूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

भारतीय सेना ने लोगों को प्रशिक्षित करने में सहायता प्रदान की है और मधुमक्खीव छत्तों के निर्माण के लिए 10 प्रतिशत वित्तीय सहायता उपलब्धऔ कराई है। इस प्रकार लाभार्थियों को अपनी आजीविका के लिए एक मंच प्राप्त हुआ है।

केवीआईसी ने शहद मिशन  के तहत नवम्बर, 2018 से पहले पूरे देश में 1.3 लाख मधुमक्खी बक्सों के वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया है।  जानकारी के अनुसार अब तक 27 हजार मधुमक्खीस बक्से  वितरित किए जा चुके हैं।

जम्मू कश्मी्र के उप-मुख्यामंत्री कविन्दर गुप्ता ने कहा कि केवीआईसी के कार्यक्रमों से घाटी में रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।  केवीआईसी के चेयरमेन विनोद कुमार सक्सेरना ने कहा कि शहद मिशन का लक्ष्य् प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मीठी क्रांति के सपने को पूरा करना है।

उन्‍होंने कहा कि केवीआईसी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए नोडल एजेंसी है। इसके अंतर्गत शहद के प्रसंस्कगरण, पैकेजिंग और लेबल लगाने से जुड़ी इकाइयों को ऋण उपलब्धं कराया जाता है। इससे पहले विश्व।

विश्‍व मधुमक्खी दिवस 17 अगस्‍त के अवसर पर केवीआईसी ने काजीरंगा वन क्षेत्र में मिशींग जनजाति समुदाय के बीच 1000 मधुमक्खी बक्सों का वितरण करके रिकॉर्ड बनाया था।