नेता प्रतिपक्ष डूडी 30 जून तक बेड रेस्‍ट पर

RameshwarLal Dudi

बीकानेर जर्मनी की एक होटल में स्लिप होने से चोटिल हुए राजस्‍थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व नोखा विधायक रामेश्‍वर डूडी को 30 जून तक जर्मनी में ही रहना होगा। चिकित्‍सकों ने उन्‍हें एक माह तक आराम करने की सलाह दी हुई है।

मई माह में विदेश प्रवार पर गए डूडी लगभग 10 दिन पहले होटल परिसर में स्लिप हो गए थे। डूडी ने अपने स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में स्‍वयं सोमवार रात को ट़वीट कर जानकारी दी है। नेता प्रतिपक्ष ने अपने ट्वीट में लिखा है पिछले दिनों विदेश प्रवास के दौरान उनको फ्रेक्चर हो गया। डूडी ने कहा कि, मैं अब ठीक हूं।

उन्‍होंने कहा ि‍कि ठीक होने के बाद में जल्‍द सक्रिय राजनीति में लौटूंगा। यूथ कांग्रेस बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के अध्‍यक्ष बिश्‍नाराम सियाग ने बताया कि डूडी के साथ उनका भतीजा अतुल पुत्र भगवाना राम डूडी जर्मनी में ही है।

उधर डूडी के स्‍वास्‍थ्‍य  के बारे में जानकारी मिलने के साथ ही डूडी के समर्थकों ने टवीट कर उनके शीघ्र स्‍वास्‍थ लाभ्‍ाा की कामना की है।

इनमें कांग्रेसी नेता नरेन्‍द्र सिंह भाटी टेडी बन्‍ना, अनुराग ओझा टीम राहुल गांधी, सोनाक्षी वशिष्‍ठ, भोलाराम मीना, भंवर सारण, डॉ. संजीव राजपुरोहित, सत्‍येश शर्मा, रामकिशन सैनी, नारायण सोलंकी, पंडित गोविन्‍द शर्मा, सीताराम डूडी, शैलेश सोनी, असगर कुरैशी, शोभना गुर्जर, विजय पूनिया आदि शामिल हैं।