×

मिनी मैराथन में स्‍कूली बच्चों ने दिया पर्यावरण रक्षा का संदेश

mni merathon me shamil schooli bachhe

बीकानेर। विश्व पर्यावरण दिवस के कार्यक्रमों के तहत रविवार 3 जून को गंगाशहर स्थित महावीर चौक से मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड  मंडल मुख्यालय बीकानेर की ओर से आयोजित यह मिनी मैराथन महावीर चौक गंगाशहर से आरंभ होकर बांठिया स्कूल,  भीनासर में संपन्न हुई।

मैराथन में गंगाशहर व भीनासर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के तीन सौ से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की। मैराथन के दौरान बच्चों ने विभिन्न नारों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के संदेश दिया।

इससे पूर्व रविवार की सुबह गंगाशहर स्थित महावीर चौक से मिनी मैराथन दौड़ का शुभारभ नगर निगम के महापौर नारायण चौपड़ा, यूआईटीअध्यक्ष महावीर रांका, स्काउट-गाइड की राष्‍ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विमला मेघवाल, मंडल चीफ कमिश्नर (स्काउट) डॉ विजयशंकर आचार्य व मंडल सचिव देवानंद पुरोहित ने मैराथन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

अतिथियों ने अपने वक्तव्यों में पर्यावरण के संरक्षण की महती आवश्यकता पर बल दिया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त घनश्याम व्यास ने बताया कि प्लास्टिक थीम के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए यह आयोजन किया गया है।

समारोह में बांठिया बालिका सी सैकेंडरी स्कूल, भीनासर की प्राचार्या शशि वर्मा, स्थानीय संघ, गंगाशहर के प्रधान भवानी शंकर जोशी, उप प्रधान गिरिराज खैरीवाल, सचिव प्रभुदयाल गहलोत, समाजसेवी सीताराम कच्छावा, ओम रामावत, अशोक सुथार, विनोद गहलोत, रामेश्वर मारू सहित अनेक गणमान्य जन सम्मिलित हुए।

कोलायत सरोवर पर श्रमदान सोमवार को

स्काउट गाइड द्वारा सोमवार 4 जून को कोलायत स्थित कपिल मुनि आश्रम एवं तालाब में श्रमदान किया जाएगा।

सहायक राज्य संगठन आयुक्त घनश्याम व्यास ने बताया कि स्थानीय संघ गंगाशहर के सचिव प्रभुदयाल गहलोत के नेतृत्व में 40 जनों का दल सोमवार सुबह बांठिया स्कूल, भीनासर से प्रस्थान करेगा।

यह दल कोलायत सरोवर व घाटों को प्लास्टिक और पॉलीथिन मुक्त करने का प्रयास करेगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!