पीबीएम के ट्रोमा सेन्‍टर में योगाभ्‍यास

pbm hopital troma center me yoga

बीकानेर। पीबीएम के ट्रोमा सेन्‍टर में योगाभ्‍यास। पीबीएम ट्रोमा सेन्टर में 3 जून को रविवारीय योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, रोगियों के परिजनों ने भाग लिया।

ट्रोमा सेन्टर प्रभारी डॉ.बी. एल. खाजोटिया ने कहा कि योग से मानव स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। शिविर में योग प्रशिक्षक अजय स्वामी ने सूक्ष्म व्यायाम, विभिन्न प्रकार के आसन, प्राणयाम का अभ्‍यास कराया।

शिविर में फिÞल्मकार मंजूर अली चंदवानी, लेखक अशफाक कादरी, संवित तरुण संघ के जोगेंद्र सिंह ने भी विचार रखे। निजी सहायक शांता कुमार, निजी सुरक्षाकर्मी नेक मुहम्मद, ओम प्रकाश भादानी ने शिविर में सेवाएं दी।

गडबडाई शहर की सफाई व्‍यवस्‍था

बीकानेर (समाचार सेवा)बीकानेर में सफाई व्‍यवस्‍था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर

निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्‍यवस्‍था सुचारू करने की मांग की मगर व्‍यवस्‍था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्‍थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्‍यवस्‍था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्‍यवस्‍था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।

सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्‍मेदारी नहीं लेता है।

बीएसएनएल की सेवायें गडबडाई

बीकानेर (समाचार सेवा)शहर में बीएसएनएल फोन, मोबाईल फोन तथा इंटरनेट कनेक्‍शन कब अचानक ठप हो जाएंगे ये कोई कह नहीं सकता।

अनेक लोग बीएएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें ठप होने पर विभाग को फोन लगाते हैं तो वहां फोन उठाने वाला कोई नही होता है। यदि कस्‍टमर बीएसएनएल कार्यालय पहुंच जाए तो भी उनकी समस्‍या सुनने वाला कोई नहीं होता है। कोई मिलता है तो वो यही जवाब देता है कि समस्‍या चंडीगढ से है।

वहां से जैसे ही ठीक होगी बीएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें सुचारू हो जाएंगी। परेशान लोग दूसरी टेलीफोन कंपनियों की ओर मुड जाते हैं।