एमजीएस विवि का पांचवा दीक्षान्त समारोह 26 को, लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला होंगे मुख्य अतिथि

MGS University's fifth convocation ceremony on 26th, Lok Sabha Speaker Birla will be the chief guest
MGS University's fifth convocation ceremony on 26th, Lok Sabha Speaker Birla will be the chief guest

बीकानेर, (samacharseva.in)। एमजीएस विवि का पांचवा दीक्षान्त समारोह 26 को, लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला होंगे मुख्य अतिथि, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर का पंचम् दीक्षान्त समारोह शनिवार 26 दिसम्बर को दोपहर 12:30 बजे ऑनलाईन माध्यम से आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दीक्षान्त उद्बोधन देगे।

अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री, भंवर सिंह भाटी दीक्षान्त समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।  विवि के मीडिया सेल के प्रभारी डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि ऑनलाईन माध्यम से आयोजित होने वाले दीक्षान्त समारोह में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 427 महाविद्यालयों के लाखों विद्यार्थी लॉइव कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके लिए महाविद्यालयों में स्क्रीन लगवाकर शिक्षकों, कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को आॅनलाईन कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था करने के को कहा गया है। डॉ. बिस्सा ने बताया कि कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा उपाधि एवं पदक प्रदान करने की अनुमति पष्चात् विद्यार्थियों की फोटो पी.पी.टी के माध्यम से कार्यक्रम में प्रदर्शित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में विद्या परिषद् सभागार में ऑनलाईन दीक्षान्त कार्यक्रम की व्यवस्था की गई है। इसमें विश्वविद्यालय कुलपति, संकायाध्यक्ष, कुलसचिव उपस्थित रहेंगे। डॉ. बिस्सा के अनुसार दीक्षान्त कार्यक्रम के लिये शिक्षकों एवं अधिकारियों की 11 टीमों का गठन किया गया है।