अन्नपूर्णा रसोई परिसर में लगाए जाएं मेन्यू बोर्ड -वंदना सिंघवी

Menu boards should be installed in Annapurna Kitchen complex - Vandana Singhvi
Menu boards should be installed in Annapurna Kitchen complex - Vandana Singhvi

संभागीय आयुक्त ने  अन्नपूर्णा रसोई का किया औचक निरीक्षण

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने बुधवार को पीबीएम अस्पताल स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रसोई परिसर में मेन्यू बोर्ड लगाने और इसकी अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्‍त ने भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया और सख्त निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें।

उन्होंने कहा कि भोजन में मोटे अनाज (श्री अन्न) का उपयोग भी किया जाए। रसोई परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, बैठक और हाइजिन व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने भोजन कर रहे लाभार्थियों से बातचीत की और व्यवस्था संबंधी फीडबैक लिया।

कूपन व्यवस्था के बारे में जाना। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रति थाली अनुदान राशि 17 से बढ़ाकर 22 रुपये कर दी है। लाभार्थी से अब भी 8 रुपये ही लिए जाएं। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता राजीव गुप्ता, मारवाड़ जन सेवा समिति के रमेश व्यास, मोहित जोशी आदि मौजूद रहे।

अस्‍पताल के मुख्य द्वार पर नहीं हो पार्किंग

संभागीय आयुक्त ने पीबीएम जनाना अस्पताल के प्रवेश द्वार के पास बेतरतीब पार्किंग और सफाई व्यवस्था नहीं होने को गंभीरता से लिया। उन्होंने नगर निगम आयुक्त केसरलाल मीणा, यूआईटी सचिव मुकेश बारहठ, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी. के. सैनी सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और इसमें सुधार के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने कहा कि जनाना अस्पताल के प्रवेश द्वार के दोनों ओर कोई वाहन खड़ा नहीं हो और ना ही यहां थड़ियां लगें।

अधिकारी समन्‍वय से करें काम

संभागीय आयुक्त ने कहा कि नगर निगम, यूआईटी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पीबीएम अधीक्षक से समन्वय रखते हुए कार्य करें, जिससे यहां आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को बेहतर वातावरण मिले। उन्होंने अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। इन्हें निर्धारित समय अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां संचालित कैंटीन, फोटो स्टेट सहित पार्किंग व्यवस्था को भी व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।