इनवेस्ट बीकानेरः उद्यमियों ने कलक्‍टर को दी समस्याओं की जानकारी

Invest Bikaner Entrepreneurs informed the collector about the problems
Invest Bikaner Entrepreneurs informed the collector about the problems

बीकानेर, (समाचार सेवा)। इनवेस्ट बीकानेरः उद्यमियों ने कलक्‍टर को दी समस्याओं की जानकारी, कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को कलक्‍टर भगवती प्रसाद कलाल के साथ हुई इनवेस्ट बीकानेर निवेशकों की बैठक में उद्यमियों ने कुछ निवेश प्रस्तावों में आ रही समस्याओं से कलक्‍टर अवगत करवाया गया।

कुछ उद्यमियों ने खारा इंडस्ट्री एरिया में जमीन निशानदेही की समस्या की भी बात बताई। बैठक में कलक्टर ने कहा कि निवेश प्रस्तावों को धरातल पर फलीभूत कराने में जिला प्रशासन हरसंभव मदद करेगा।

खारा इंडस्ट्री एरिया में जमीन निशानदेही की समस्या पर कलक्टर ने रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक को सम्बंधित एसडीएम से सम्पर्क कर कार्य जल्द करने के को कहा। उन्होंने कहा कि समिट में जो एमओयू तथा एलओआई किए गए हैं, वे सभी उद्योग जल्द से जल्द चालू हों।

किसी भी निवेश प्रस्ताव के क्रियान्वयन में यदि कोई समस्या आ रही हो तो आपसी समन्वय और फोलोअप के माध्यम से इसे शीघ्रातिशीघ्र दूर किया जाएगा।

बैठक में निवेशक सहित जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया, मंजू नैण गोदारा, एल एस मान , प्रवीण गुप्ता, एम एम एल पुरोहित, भानु प्रताप आदि उपस्थित रहे।

15 हजार करोड़ के हैं निवेश प्रस्ताव  

इस वर्ष 12 जनवरी को हुए बीकानेर इन्वेस्ट सम्मिट के दौरान 84 मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग (एमओयू) तथा 36 लेटर और इंटेंट (एलओआई) के माध्यम से जिले में लगभग 15 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे।