कोरोना से विधवा हुई महिलाओं के बैंक खातों में पहुंची सरकारी राशि

Government money reached the bank accounts of women widowed by Corona
Government money reached the bank accounts of women widowed by Corona

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोरोना से विधवा हुई महिलाओं के बैंक खातों में पहुंची सरकारी राशि, कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना से हुई 124 विधवाओं के खातों में एक-एक लाख रूपये जमा करवाने की स्वीकृतियां जारी करते हुए उनके खातों में यह राशि जमा करवाई गई है।

कार्यवाहक कलक्टर अरूण प्रकाश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के तहत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की 124 विधवा महिलाओं के बैंक खातों में सीधे ही एक-एक लाख रूपये जमा करवाएं गए है।

इसके अतिरिक्त दो अनाथ बच्चों में प्रत्येक बालक को एक-एक लाख रूपये उनके पालनकर्ता एवं बालक के संयुक्त बैंक खाते में जमा करवाए गए है। साथ ही इन बच्चों को प्रतिमाह 2500 रूपये की सहायता 18 वर्ष तक दिए जाने की स्वीकृति भी जारी की गई हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी.पंवार ने बताया कि विभाग को पीबीएम अस्पताल से कोरोना से हुए मृतक की सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त हुई थी।

उन्होंने बताया कि कोरोना मृतक के परिवार से किसी भी प्रकार का आवेदन पत्र नहीं भरवाया गया। पंवार ने बताया कि संभवतः राज्य में बीकानेर ऐसा पहला जिला है, जिसने मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना में ना केवल स्वीकृतियां जारी की वरन संबंधित के बैंक खाते में सीधे ही राशि भी जमा करवाई गई है।