पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राएं सीखेंगी संचार उद्योग के गुर

Girls of Polytechnic College will learn the tricks of communication industry
Girls of Polytechnic College will learn the tricks of communication industry

बीकानेर, (समाचारसेवा)। पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राएं सीखेंगी संचार उद्योग के गुर, स्थानीय राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राएं अब संचार उद्योग के गुर सीख सकेंगी।

महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) बीकानेर के बीच गुरुवार को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभागार में एमआयू साइन हुआ है। इसके तहत बीएसएनएल कॉलेज की छात्राओं को कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करेगा।

बीएसएनएल के महाप्रबंधक एन राम ने बताया कि इस एमओयू के तहत बीएसएनएल द्वारा महाविधालय की छात्राओं को औधोगिक प्रशिक्षण, टेलिकॉम क्षेत्र में अनुसंधान व विकास, कौशल विकास कार्यक्रम तथा बीएसएनएल की टेलिकॉम सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर प्रदान करने के लिए सहमति दी गई है।

इच्छुक छात्राएं बीएसएनएल की नई सेवाओं से जुड़कर स्टार्ट अप (फाइबर एक्सचेंज, पीडीओ) शुरू कर सकते है। एमओयू के तहत  महाविधालय की सभी छात्राओं तथा फैकल्टी मेम्बर को बीएसएनएल की ओर से फ्री में सिम वितरण की सुविधा भी दी जाएगी।

समारोह में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ संगीता सक्सेना, बीएसएनएल के ब्रजेश कटारिया उप महाप्रबंधक, अजय चौधरी सहायक महाप्रबंधक, विनोद स्वामी उप मण्डल अभियंता (उपक्रम व्यवसाय), मनोज चौहान उप मण्डल अभियंता (विपणन) ज्योति स्वामी उपस्थित रहे।

प्रवक्ता दीप्ती कश्यप, अमित बंसल, हिमांशु महात्मा, नीलम पुरोहित, अरुण कुमार, निशी कौशिक मौजूद रहे।