भगवान दास के इस फैसले से हर कोई सन्‍न

भगवान दास के इस फैसले से हर कोई सन्‍न
भगवान दास के इस फैसले से हर कोई सन्‍न

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भगवान दास के इस फैसले से हर कोई सन्‍न, श्रीडूंगरगढ थाना क्षेत्र के गांव उपनी निवासी 22 वर्षीय मानसिक रुप से परेशान युवक भगवान दास गोदारा ने गुरुवार-शुक्रवार की आधी रात को ट्रेन की पटरियों पर सोकर आत्‍महत्‍या कर ली।

पुलिस के अनुसार युवक भगवानदास गुरूवार शाम को अपनी बाइक से श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा। वह श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर पहुंचकर वहां रेल की पटरी पर सो गया। अनुमान है कि रात को 12:15 बजे श्रीडूंगरगढ से गुजरने वाली बीकानेर-दिल्ली सवारी गाड़ी के नीचे आकर कटने से भगवानदास की मौत हो गई। ट्रेन ने भगवानदास के शरीर को दो भागों में काट दिया।

आधी रात के बाद  करीब 3 बजे एक मालगाड़ी के ड्राईवर ने पटरियों पर शव देखा। रेल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक के शव का राजकीय चिकित्सालया में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने मृतक के चाचा किशनलाल गोदारा की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है।

‘मंगल टीका जागरूकता अभियान’
स्काउट गाइड रैली निकाल दिया जागरूकता का संदेश

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  मंगल टीका जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को स्काउट गाइड जागरूकता रैली निकाली गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना से बचाव के प्रति सतर्क रहना अधिक जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इसके प्रति जागरूकता के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही वैक्सीनेशन के प्रति आमजन की भ्रांतियां दूर की जा रही हंै। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति वैक्सीन जरूर लगाए तथा दूसरों को भी प्रेरित करे।
अभियान समन्वयक राजेंद्र जोशी ने कहा कि जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर मंगल टीका जागरूकता अभियान के तहत 5 मार्च से जागरूकता की गतिविधियां सतत रूप से आयोजित की जा रही हैं। सामूहिक प्रयासों से वैक्सीनेशन ने गति पकड़ी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सा विभाग पूर्ण मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। आमजन इसमें सकारात्मक सहयोग करें तथा कोरोना एडवाइजरी की पालना करने के साथ अपने परिजनों एवं परिचितो को भी इसके बारे में समझाएं।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के मंडल सचिव देवानंद पुरोहित ने बताया कि जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट से शादुल सर्किल, एम.जी. रोड़, कोटगेट से होते हुए शादुल स्कूल पहुंची। सीओ स्काउट जसवंत राजपुरोहित ने बताया कि रैली में राजकीय शादुल, फोर्ट तथा महारानी स्कूल, राजकीय डूंगर कॉलेज, एम.एस. कॉलेज तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई।

कोरोना एडवाइजरी की पालना और वेक्सीनेशन के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से पार्षदों के साथ बैठक आयोजित

बीकानेर, (समाचार सेवा)। आमजन में कोरोना एडवाइजरी तथा वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज सभागार में शहर के पार्षदों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया ने कहा कि आमजन को कोरोना से बचाव की सावधानियों तथा वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने में पार्षदों की भूमिका भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने आह्वान किया कि पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों के लोगों को मास्क लगाने सहित कोरोना एडवाइजरी की पालना के लिए प्रेरित करें।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के सतत प्रयासों से जिले में लगभग सवा लाख लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवाया है। एक भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित नहीं रहे, इसके लिए जन-जन को जागरूक करना जरूरी है।
नगर निगम आयुक्त ए.एच. गोरी ने कहा कि ‘हारेगा कोरोना जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत निगम द्वारा जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। बीकानेर में राज्य का पहला मास्क बैंक स्थापित किया गया। निगम का प्रयास रहा है कि जागरूकता का संदेश घर-घर तक पहुंचे तथा बीकानेर को कोरोना से मुक्त कराया जा सके।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस. एस. राठौड़ ने बताया कि वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है। आमजन में वैक्सीन के प्रति कोई भ्रांति न रहे, इसके लिए पार्षदों द्वारा भी यह संदेश आम आदमी तक पहुंचना चाहिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने कहा कि यह समय जितना जल्दी हो सके अपने परिजनों, मित्रों व परिचितों को टीके लगवाने का है जिससे अपना परिवेश व देश सुरक्षित हो सके।
इस दौरान सभी पार्षदों ने एक स्वर में विश्वास दिलाया कि संकट के इस दौर में सभी अपने दायित्वों के प्रति सजग रहेंगे। उन्होंने आमजन को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने के साथ वैक्सीनेशन की जानकारी भी जन जन तक पहुंचाने का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर डॉ. नवल गुप्ता, जिला महामारी विशेषज्ञ नीलम प्रताप सिंह सहित अनेक अधिकारी गण मौजूद रहे।

ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला 20 से 22 मार्च तक बीकानेर में
बीकानेर, (समाचार सेवा)। ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री डॉ बी डी कल्ला जयपुर से रेल मार्ग से रवाना होकर 20 मार्च को प्रातः बीकानेर पहुंचेंगे। डॉ. कल्ला 20 से 22 मार्च तक स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा 22 मार्च को दोपहर 3 बजे सड़क मार्ग से हनुमानगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।