इंटरनेशनल एक्सपर्ट कांग्रेस में बीकानेर के डॉ. टी.के. गहलोत होंगे स्पीकर

Dr. T.K. of Bikaner in International Expert Congress. Gehlot will be the speaker
Dr. T.K. of Bikaner in International Expert Congress. Gehlot will be the speaker

बीकानेर, (समाचार सेवा)। इंटरनेशनल एक्सपर्ट कांग्रेस में बीकानेर के डॉ. टी.के. गहलोत होंगे स्पीकर, बीकानेर के डॉ. टी. के. गहलोत अंतराष्ट्रीय उष्ट्र संगठन (आईओसी) तथा युनेस्‍को की ओर से मंगलवार 29 जून को आयोजित होनी वाली पहली इंटरनेशनल एक्सपर्ट कांग्रेस में  स्पीकर होंगे। 

डॉ. गहलोत इस ऑनलाइन वेबीनार के चौथे सत्र में Bolstring evidence on scientific and educational dimension of the camelids traditions के विषय पर विशेषज्ञ स्पीकर के रूप अपना उद्बोधन देंगे। 29 जून को होने वाले इस अंतराष्ट्रीय ऑनलाइन वेबिनार का उद्घघाटन अंतराष्ट्रीय उष्ट्र संगठन (आईओसी) के संस्थापक और अध्यक्ष एवम वर्ल्ड कैमल पोलो फेडरेशन के चेयरमैन सऊदी अरब के फहद बिन फैलाह बिन हथलीन एवम यूनेस्को के अतरिक्त महा निदेशक (संस्कृति) अर्नेस्टो रेनाटो ओटोन रमीरेज़ द्वारा किया जाएगा।

वेबिनर इवेंट का मुख्य उद्देश्य उष्ट्र पालन से जुड़ी परंपराओं का संयुक्त राष्ट्र 2030 सस्टेनेबल डेवलपमेंट के एजेंडे में योगदान एवम उष्ट्र पालन से जुड़ी परंपराओं के माध्यम सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के तहत प्राप्त हुई उपलब्धियों एवम परस्पर संबंधों को हाईलाइट एवम उजागर करना रहेगा।

बीकानेर के डॉक्टर टी. के. गहलोत पिछले 28 वर्षों से उष्ट्र अनुसंधान पर अंतर्राष्ट्रीय त्रैमासिक वैज्ञानिक पत्रिका “जर्नल ऑफ कैमल प्रैक्टिस एंड रिसर्च” के मुख्य संपादक रहे हैं। राजूवास विश्वविद्यालय के सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष एवम वेटरनरी सर्जरी के प्रोफेसर भी रह चुके हैं।