राष्‍ट्र संत आचार्य श्री तुलसी की 25वीं पुण्‍यति‍थि पर देशभर में समारोह शुरू

Celebrations begin across the country on the 25th death anniversary of Rashtra Sant Acharya Tulsi
Celebrations begin across the country on the 25th death anniversary of Rashtra Sant Acharya Tulsi

आज सुबह 11.15 बजे से 11. 25 बजे तक देशभर में होगा सेल्फ स्पॉट जप

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राष्‍ट्र संत आचार्य तुलसी की 25वीं पुण्‍यति‍थि पर देशभर में समारोह शुरू, राष्ट्र संत आचार्य श्री तुलसी की 25वीं पुण्‍यति‍थि पर रविवार 27 जून को देशभर में वर्चुअल व सेल्फ स्पॉट कार्यक्रम शुरू किए गए हैं।

आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान बहुआयामी कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र संत तुलसी को श्रद्धांजलि दे रहा है। प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि आचार्य तुलसी केवल तेरापंथ समाज के संत नहीं थे, बल्कि वह जन जन के संत थे। उनके अवदानों को जन जन तक पहुंचाकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।

उन्‍होंने बताया कि प्रतिष्ठान गंगाशहर की ओर से आज रविवार 27 जून को रात्रि 8 बजे भक्ति संध्या तुलसी सिमरूं तेरा नाम आयोजित होगी। ट्रस्टी दीपिका बोथरा ने बताया कि भक्ति संध्या में देशभर में फैले तेरापंथ समाज के 10 गायक-गायिकाओं की प्रस्तुतियां होंगी।

बोथरा ने बताया कि 27 जून को तुलसी जप तप संकल्प कार्यक्रम भी होगाद्य। सुबह 11.15 बजे से गुरूदेव के देवलोकगमन के समय 11. 25 बजे तक देशभर में फैले अनुयायी सेल्फ स्पॉट जप करेंगे।

महामंत्री हंसराज डागा ने बताया कि आचार्य तुलसी की 25 वीं पुण्यतिथि सके तहत 26 जून रात्रि 8 बजे आचार्य तुलसी एक विराट व्यक्तित्व विषय पर डॉक्यूमेंट्री प्रसारित की गई। इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से आचार्य तुलसी के जीवन व उनकी शिक्षाओं को लोगों तक पहुंचाया गया।

ट्रस्टी मनीष बाफना ने बताया कि पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में उद्गारों की अभिव्यक्ति, तुलसी जप-तप-संकल्प, तुलसी मेरी दृष्टि में व तुलसी सुर संगम प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है।

तुलसी सुर संगम में दिल्ली के सुयश बैगाणी प्रथम

तुलसी सुर संगम प्रतियोगिता के प्रभारी धर्मेंद्र डाकलिया ने बताया कि आचार्य तुलसी की पुण्‍यति‍थि पर आयोजित प्रतियोगिता में दिल्ली के सुयश बैगाणी प्रथम, बंगाईगांव की वसुधा कोठारी द्वितीय, सिलीगुड़ी की सलोनी छाजेड़ तृतीय रही।

वहीं मुंबई की वंदना सुराणा व बालोतरा की रीना कवाड़ सांत्वना विजेता रहीं। उन्‍होने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिये देशभर के 265 गायक गायिकाओं ने भजनों की रिकॉर्डिंग भेजी थी। इनमें से 25 प्रतियोगी सेमीफाइनल में पहुंचे।

25 प्रतियोगियों में से पांच फाइनल में पहुंचे, इन्हीं में से विजेता निकाले गए। प्रतियोगिता में धर्मेंद्र डाकलिया, विनोद भंसाली व जयंत सेठिया प्रतियोगिता के प्रभारी थे।

उद्गारों की अभिव्यक्ति में सात  प्रतियोगीपुरस्कृत

उद्गारों की अभिव्यक्ति प्रतियोगिता प्रभारी दीपिका बोथरा ने बताया कि 117 लोगों ने तुलसी गुरूदेव के प्रति अपने उद्गार भेजे। इन्हीं 1-1 मिनट के उद्गारों में से 7 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

बनेगी विचारों की वीडियो बुक

तुलसी मेरी दृष्टि में के प्रभारी मनीष बाफना ने बताया कि आचार्य श्री तुलसी की पुण्‍यतिथि पर देशभर के सर्वसमाज के विद्वानों ने तुलसी गुरूदेव के प्रति अपने विचार भेजें हैं।

यह विचार वीडियो फॉर्मेट में है। इन सभी विचारों की एक वीडियो बुक बनेगी।

Celebrations begin across the country on the 25th death anniversary of Rashtra Sant Acharya Tulsi

Today from 11.15 am to 11.25 pm, there will be self-spot chanting across the country

Bikaner, (Samachar Seva). Virtual and self-spot programs have been started across the country on Sunday 27th June on the 25th death anniversary of Rashtra Sant Acharya Shritulsi.

Acharya Tulsi Shanti Pratishthan is paying tribute to the nation Saint Tulsi through multi-faceted programs. Pratishthan President Mahavir Ranka told that Acharya Tulsi was not only a saint of Terapanth society, but he was a saint of the people. True tribute can be paid to them only by making their contributions accessible to the masses.

He told that Bhakti Sandhya Tulsi Simroon Tera Naam will be organized on behalf of Gangashahar on Sunday 27th June at 8 pm. Trustee Deepika Bothra told that in the devotional evening, there will be presentations of 10 singers and singers of Terapanth society spread across the country.

Bothra told that on June 27, there will also be a Tulsi Jap Tapas Sankalp program. From 11.15 a.m. to 11.25 p.m. at the time of the deity of Gurudev, the followers spread across the country will do self-spot chanting.

General Minister Hansraj Daga told that under the 25th death anniversary of Acharya Tulsi, a documentary was broadcast on the subject of Acharya Tulsi, a great personality, on 26th June at 8 pm. Through this documentary, the life and teachings of Acharya Tulsi were brought to the people.

Trustee Manish Bafna told that on the occasion of death anniversary, expression of utterances, Tulsi Japa-Tapa-Sankalp, Tulsi in my vision and Tulsi Sur Sangam competition are also being organized.

Suyash Baigani of Delhi first in Tulsi Sur Sangam

Dharmendra Dakalia, in-charge of Tulsi Sur Sangam competition said that in the competition organized on the death anniversary of Acharya Tulsi, Suyash Baigani of Delhi stood first, Vasudha Kothari of Bangaigaon second, Saloni Chhajed of Siliguri stood third.

On the other hand, Mumbai’s Vandana Surana and Balotra’s Reena Kawad were consolation winners. He told that 265 singers from all over the country had sent recordings of bhajans for this competition. Of these, 25 contestants reached the semi-finals.

Of the 25 contestants, five advanced to the finals, out of which the winners were drawn. Dharmendra Dakalia, Vinod Bhansali and Jayant Sethia were in charge of the competition.

Seven Contestants Awarded in Expression of Speeches

Expression of utterances Competition in-charge Deepika Bothra told that 117 people sent their utterances to Tulsi Gurudev. Out of these 1 minute speeches, 7 participants were rewarded.

Video book of ideas will be made

Manish Bafna, in-charge of Tulsi Meri Drishti, told that on the death anniversary of Acharya Shri Tulsi, scholars from all over the country have sent their thoughts towards Tulsi Gurudev.

This idea is in video format. A video book will be made of all these ideas.