जनविश्वास पर खरा उतरने के लिये सदैव हूं कृत संकल्पित : डॉ. कल्ला

Always determined to live up to public confidence: Dr. Kalla
Always determined to live up to public confidence: Dr. Kalla

बीकानेर, (samacharseva.in)। जनविश्वास पर खरा उतरने के लिये सदैव हूं कृत संकल्पित  : डॉ. कल्ला, ऊर्जा एवं पीएचईडी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि वे बीकानेर की  जनता के विश्वास पर खरा उतरने तथा उनकी आशा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये सदैव कृत संकल्पित हैं।

डॉ. कल्ला शनिवार को रामपुरिया विधि महाविद्यालय परिसर में राजीव गांधी स्टडी सर्कल एवं ब.ज.सि रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय की ओर से गहलोत सरकार के जनकल्याणकारी कार्यो,  योजनाओं एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किये गये अभूतपूर्व प्रयासों की समीक्षा व भविष्य की चुनोतियां  विषयक विचार गोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने पिछले दो साल में अपने चुनाव घोषणा पत्र में उल्लेखित विषयों को पूरा करने के साथ ही जनकल्याण एवं सामाजिक सरोकारों से जुडे सभी कार्यो को करने का भरसक प्रयास किया है। समारोह में महाराजा गंगासिहं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह, वेटेरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा, कॉलेज शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष विशिष्ट अतिथि थे।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा राजीव गांधी स्टडी सर्कल द्वारा तैयार किये गए पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम में राजीव गांधी स्टडी सर्कल के राज्य सहसमन्वयक डॉ बिठठल बिस्सा, संभागीय समन्वयक डॉ. एन.के. व्यास, रामपुरिया विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनन्त किशोर जोशी, डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जी.पी.सिंह,

राजकीय विधि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. भगवानाराम विश्नोई, रामपुरिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पंकज जैन, ज्ञान विधि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. भंवर विश्नोई, सिस्टर कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रितेश व्यास, उपस्थित थे। संचालन राजीव गांधी स्टडी सर्कल के राज्य सहसमन्वयक डॉ. बिठ्ठल बिस्सा ने किया।