नकली नोटों के साथ एक युवक गिरफ्तार, नोट बनाने का सामान बरामद
जाली नोट बनाने का सामान भेजने वाले कुलदीप को पंजाब के लुधियाना में दबोचा
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। नकली नोटों के साथ एक युवक गिरफ्तार, नोट बनाने का सामान बरामद, व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने जाली नोट छापने व उनका व्यापार करने के आरोप में एक 27 वर्षीय युवक मनोज कुमार को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 29 हजार 600 के नकली नोट, नकली नोट बनाने में काम आने वाले कागज, हरे रंग के फोइल पेपरपेपर, लेमिनेशन मशीन तथा एक बाइक बरामद की हैं।
एएसपी सिटी अमित कुमार बुडानिया ने व्यास कॉलोनी थाने में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई सोमवार को की गई थी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बज्जू थाना क्षेत्र में गायना कॉलोनी बज्जू खालसा का निवासी है।
आरोपी के खिलाफ बीकानेर के कोटगेट थाने में मामला जर्द कर जांच कोटगेट थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार लेघा को जांच सौंपी गई है।
एएसपी अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में जाली नोटों के लिये कागज की सप्लाई करने वाले पंजाब में लुधियाना निवासी कुलदीप पुत्र कैलाशचन्द्र को पकडने के लिये पुलिस की एक टीम पंजाब भी रवाना की गई थी। टीम ने आरोपी कुलदीप को भी दबोच लिया है।
उसे बीकानेर लाया जा रहा है। वहीं पुलिस सूत्रों ने नकली नोट प्रकरण में विदेशी हाथ होने के सवाल पर भी किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से बचते हुए स्वीकार किया कि ऐसे प्रकरणों में जांच के बाद ही कुछ खुलासा हो सकता है।
मुखबिर से मिली थी सूचना
एएसपी अमित कुमार ने बताया कि सोमवार को व्यास कॉलोनी थानाधिकारी महावीर प्रसाद बिश्नोई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कैमल फार्म रोड से एक युवक बाइक पर बीकानेर की ओर आ रहा है।
उसके पास नकली नोट हैं। पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के पास नकली नोट बनाने के काम आने वाला सामान भी जप्त कर लिया गया।
पूछताछ में युवक मनोज ने पुलिस को बताया कि जाली नोट के कागज जिस पर आरअीआई व भारत लिखी हरे रंग की सिक्यूरिटी थ्रेड लगी हुई है वह उसे पंजाब के लुधियाना इलाके के निवासी कुलदीप कुमार पुत्र कैलाशचन्द्र से मिले हैं।
कुरीयर एजेन्सी वाले ने पकडवाया आरोपी
पुलिस भले ही दावा कर रही हो कि नकली नोटों के आरोपी मनोज को कैमल फार्म रोड के पास पकडा गया हो मगर स्थानीय वेबसाइट ने आरोपी का वीडियो शेयर करते हुए दावा यह भी है कि आरोपी नकली नोट बनाने के कागज आदि एक कूरीयर कंपनी से ग्वालियर में किसी ब्रिजेश कुमार को भेजता था।
स्थानीय कूरीयर कंपनी को ग्वालिर से कुछ गडबडी की सूचना मिली थी। तब बीकानेर में पार्सल देने आए युवक से पूछताछ की गई।
गडबडी की आशंका में पार्सल खोला गया। पार्सल में नोटों की साइज के कटिंग किए हुए कागज मिले।
तब कूरीयर कंपनी वालों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
Share this content: