10वीं,12वीं के विद्यार्थियों को निशुल्‍क मिलेगा हिंदी-अंग्रेजी शब्दकोश

Free Hindi-English dictionary for 10th, 12th students
Free Hindi-English dictionary for 10th, 12th students

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) 10वीं,12वीं के विद्यार्थियों को निशुल्‍क मिलेगा हिंदी-अंग्रेजी शब्दकोश, जिले की सरकारी स्कूलों में दसवीं और बारहवीं में पढ़ने वाले एक लाख विद्यार्थियों को हिंदी-अंग्रेजी डिक्सनरी के निःशुल्क वितरण का अभियान मंगलवार को राजकीय महारानी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में शुरू हुआ।

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की पहल पर संत पद्माराम कुलरिया के परिजनों ने आगे आते हुए 25 हजार शब्दकोश उपलब्ध करवाए हैं। प्रार्थना सभा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त डॉ. पवन ने कहा कि आज के प्रतियोगी दौर में हिंदी के साथ अंग्रेजी का ज्ञान भी बेहद जरूरी है।

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बेटियों की दोनों भाषाओं पर पकड़ रहे, इसके मद्देनजर यह पहल की गई है। संभागीय आयुक्त ने संत पद्माराम कुलरिया के परिजनों कानाराम, शंकरलाल और धर्म कुलरिया का आभार जताया।

उन्‍होंने कहा कि जिले के समस्त सरकारी विद्यालयों में दसवीं और बारहवीं में पढ़ने वाली सभी लगभग एक लाख बालिकाओं को ऐसे शब्दकोश उपलब्ध करवाए जाएंगे।

भामाशाह शंकर लाल कुलरिया ने कहा कि संत पद्माराम कुलरिया बालिका शिक्षा के पक्षधर थे।

कार्यक्रम संयोजक साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा और इसकी आवश्यकता के बारे में भी बताया।

शहरी क्षेत्र के प्रधानाचार्यों तथा नोखा और पांचू के ब्लॉक शिक्षा अधिकरियों को बच्चों की संख्या के आधार पर वितरण के लिए यह शब्दकोश प्रदान किए।

इससे पहले जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुरेंद्र सिंह भाटी ने स्वागत उद्बोधन दिया। प्रधानाचार्य शारदा पहाड़िया ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए. एच. गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा, अतिरिक्तजिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) सुनील बोड़ा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।