राहिल मोहम्मद का नाम OMG बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
बीकानेर, (समाचार सेवा)। राहिल मोहम्मद का नाम OMG बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज, हुनर किसी की मोहताज नहीं होती है. कम संसाधनों के बावजूद कुछ अलग करने और देश का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाओं की हमारे देश में कोई कमी नहीं है. ऐसे ही राजस्थान के अलवर जिले के मौजपुर गांव के रहने वाले राहिल मोहम्मद ने कर दिखाया है।
युवा एप डेवलपर राहिल मोहम्मद का नाम OMG बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया हैं।
राहिल द्वारा बनाए गए एजुकेशनल एप्स को OMG बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में स्थान मिला हैं। राहिल ने ना कोई टेक्निकल डिग्री की और ना ही उनके परिवार से कोई टेक्निकल क्षेत्र में है।
फिर भी बिना किसी टेक्निकल बैकग्राउंड के राहिल ने अब तक 15 से ज्यादा एंड्रॉइड एजुकेशन एप बना दिये हैं जो कि विद्यार्थियों के लिए फ्री हैं। राहिल ने एंड्राइड एप बनाना ऑनलाइन गूगल व यूट्यूब की सहायता से सीखा।
राहिल के पिता बसरुदीन खान अध्यापक हैं। तथा माताजी गृहिणी हैं। राहिल को एंड्रॉइड एप बनाने की प्रेरणा एप गुरु इमरान खान से मिली। राहिल स्वयं एक विद्यार्थी होकर विद्यालयी कक्षाओं और कॉलेज कक्षाओं के लिए फ्री में एंड्राइड एप बनाकर विद्यार्थियों की मदद कर रहे हैं।
राहिल ने बताया कि कक्षा 12 रसायन विज्ञान और कक्षा 12 भौतिक विज्ञान के एप्स से लाखों विद्यार्थी अपने बोर्ड के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं इसके साथ ही B.Sc 1st Year Electromagnetism Physics और B.Sc 1st Year Inorganic Chemistry एप से हजारों कॉलेज विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं।
राहिल विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान कॉल और व्हाट्सप्प के जरिए करते हैं। इसको देखते हुए राहिल का नाम OMG बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। गत वर्ष राहिल मोहम्मद का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था।
Share this content: