14 सितंबर 2018 बीकानेर में आज

hindi divas
hindi divas

बीकानेर, (समाचार सेवा)। 14 सितंबर 2018 बीकानेर में आज। बीकानेर में 14 सितंबर 2018 शुक्रवार के प्रमुख प्रस्‍तावित आयोजन। आज सम्‍वतसरी व ऋषि पंचमी है। हिन्‍दी दिवस है। हिन्‍दी दिवस पर विभिन्‍न शिक्षण संस्‍थाओं में उत्‍सव आयोजित किये जाएंगे।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम-योग एवं प्राकृतिक चिकित्‍सा शिविर 

कहां–  स्‍वामी केशवानंद राजस्‍थान कृषि विश्‍वविधालय बीकानेर।

समय- सुबह 6 बजे से 11 बजे तक

आयोजक- प्राकृतिक चिकित्‍सा केन्‍द्र।

खास- शिविर 18 सितंबर तक चलेगा। अस्‍थमा, नजला, जुकाम, कब्‍ज, मोटापा, डायबीटिज, अनिद्रा रोग का उपचार होगा।

संपर्क–  विमलकुमार नंदीवाल।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम– ग्राम पंचायतों में बेटी पंचायत का आयोजन

कहां-  अटल सेवा केन्‍द्र (100 पंचायतों में)

समय-सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक।

संदर्भ- डॉटर्स आर प्रिशियस महोत्सव

आयोजक–चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग।

संपर्क- प्रशिक्षित डेप रक्षक’

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम– उज्‍जवल की पांच पुस्‍तकों का विमोचन

कहां- नरेन्‍द्र सिंह ऑडिटोरियम, नागरी भण्‍डार, स्‍टेशन रोड बीकानेर।

समय- शाम 5 बजे।

लेखक- जगदीश प्रसाद शर्मा उज्‍जवल।

पुस्‍तकें- जीवंता आखर, बाल मन रो उमाव, काग उडावणी, लालमदेलालमदे-फूलमदे व सुने रो सेव1

मुख्‍य अति‍थि – व्‍यंग्‍यकार बुलाकी शर्मा।

संपर्क-  राजेन्‍द्र जोशी, मुक्ति सचिव।

+++++++++++++++++++

कार्यक्रम–  श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

कहां-  अजित फाउंडेशन, आचार्यों की ढाल के नीचे, बीकानेर।

समय-  शाम 5 बजे।

संदर्भ- पद़मभूषण स्‍व. प्रो. विजयशंकर व्‍यास की याद में

आयोजक– अजित फाउंडेशन।

संपर्क-  9509867486

+++++++++++++++++++

कार्यक्रमग्राम पंचायत कालासर (पंस बीकानेर) में रात्रि चौपाल।   

समय-  शाम 7 बजे।

आयोजन स्‍थल– अटल सेवा केन्‍द्र कालासर।

आयोजक- जिला प्रशासन।

संदर्भ- जन सुनवाई व सीएम हेल्‍प लाइन पर अपलोड प्रकरणों पर चर्चा।

संपर्क– एडी पीएस।

+++++++++++++++++++

आज 100 ग्राम पंचायतों में लगेगी बेटी पंचायतें

बीकानेर, 13 सितंबर। प्रदेशभर सहित बीकानेर जिले में शुक्रवार 14 सितम्बर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉटर्स आर प्रिशियस महोत्सव तृतीय का आयोजन बेटी पंचायत के रूप में होगा। दूसरे चरण में जिले की लगभग 100 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों से बेटी बचाओ विषय पर व्यवहारिक संवाद स्थापित किया जाएगा। इस मुहीम में मूलत: बेटी-बेटे को लेकर प्रचलित अंतरों को भ्रम साबित करने और मिथ्या धारणाओं को तोड़ने का प्रयास किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षित डैप रक्षकों द्वारा बेटी बचाओ का संदेश दिया जायेगा। विभाग द्वारा प्रशिक्षित डेप रक्षक’ यानिकी डॉटर्स आर प्रिशियस रक्षक प्रात: 11 बजे से 5 बजे के बीच जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अटल सेवा केन्द्रों व अन्य सुलभ स्थानों पर पहुँचकर बेटी बचाओ का शोध आधारित संवाद आयोजित करेंगे।

सिनेमा हॉल के हाल-चाल

हॉल- सूरज टाकीज

मूवी- मनमर्जियां दोपहर 12, 3, 6 व रात 9 बजे

हॉल- सिनेमैजिक-1

मूवी – द प्रिटेंडर- सुबह 9.30, रात 9, बजे

मूवी- स्‍त्री- दोपहर 12.30,

मूवी- मित्रों – दोपहर 3.30 बजे,

मूवी- द नन- शाम 6.30 बजे

हॉल- सिने मैजिक-2

मूवी- मनमर्जियामनमर्जियां, सुबह 9.15 बजे, 12.15, 3.15 व रात 9.15 बजे।

मूवी मित्रोंशाम 6.15 बजे

हैल्‍प लाइन नंबर
विभाग टेलीफोन नंबर
पुलिस कंट्रोल रूम 100
यातायात पुलिस 1095
महिला व वरिष्‍ठ नागरिक 1090
बच्‍चे 1098
फायर बिग्रेड 101
एम्‍बूलेन्‍स 102
आपात सेवा 108
एससी/ एसटी के लिये सहायता टोल फ्री नंबर 18001806025

 

आगामी कार्यक्रम, त्‍योहार, मेले , जयंती, पुण्‍यतिथि

15 सितंबर 2018 शनिवार –सियाणा में भैरव मेला। इंजीनियर्स डे।

17 सितंबर 2018 सोमवार-विश्‍वकर्मा जयंती।

18 सितंबर 2018 मंगलवार –पूनरासर मेला।

19 सितंबर 2018 बुधवार –रामदेवरा मेला। बाबा रामदेव जयंती।

20 सितंबर 2018 गुरुवार – रेलवे पुलिस फोर्स आरपीएफ स्‍थापना दिवस।

21 सितंबर 2018 शुक्रवार- मोहर्रम चांद से।

22 सितंबर 2018 शनिवार –कोडमदेसर मेला। गुरुनानक देव पुण्‍य दिवस। केंसर रोगियों के लिये गुलाब दिवस।

23 सितंबर 2018 रविवार- अन्‍नत चतुदर्शी। किशोर जागृति दिवस (स्‍कूलों में उत्‍सव)

23 सितंबर 2018 रविवार –कोडमदेसर मेला।

25 सितंबर 2018 पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जयंती।

30 सितंबर 2018 रविवार- सामुहिक क्षमापना दिवस।