मानवेन्द्र आये, ईशारों में समझा गए मंशा

manenda singh
manenda singh

बीकानेर, (समाचार सेवा) मानवेन्द्र आये, ईशारों में समझा गए मंशा। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र  बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक मानवेंद्र सिंह गुरुवार को बीकानेर आये।

कहने को तो मानवेन्द्र बाड़मेर में 22 सितबंर को प्रस्तावित स्वाभिमान रैली में शामिल होने के लिये बीकानेर के 36 कोम के लोगों को निमंत्रित करने आये मगर मीडिया से बातचीत में विधायक मानवेन्द्र ने ईशारों में अपनी मंशा समझा गए।

मानवेन्द्र ने सीधे तौर पर कांग्रेस में शामिल होने के सवालों का जवाब नहीं दिया मगर स्वाभिमान रैली में होने वाले निर्णय को मानने की बात कहते हुए अपने इरादे जाहिर कर दिये।

विधायक मानवेन्द्र ने गुरुवार को बीकानेर में राजपूत समुदाय सहित विभिन्न वर्गों के लोगों से संपर्क किया।

जानकारी में रहे कि पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के अपमान सहित अनेक मुद्दों को लेकर राजपूत समाज में सरकार के प्रति नाराजगी है। मानवेंद्र सिंह राजपूतों के स्‍वाभिमान के मुददों को लेकर 22 सितंबर को बाड़मेर के पचपदरा में बड़ी रैली आयोजित कर रहे हैं।

विधायक सिंह के अनुसार रैली में राजपूत ही नहीं बल्कि हर वर्ग वे लोग आमंत्रित किये जा रहे हैं जिनके स्वाभिमान को वर्तमान सरकार ने ठेस पहुंचाई है।

गुरुवार को बीकानेर पहुंचने पर विधायक सिंह का युवा भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने शानदार तरीके से स्वागत किया। इसके बाद मानवेंद्र सिंह ने नगर निगम के पास सरदार भवन में बैठक लेकर सभी से रैली में शामिल होने का आव्हान किया।

विधायक ने कहा कि यह रैली व्यक्तिगत कारणों से नहीं बल्कि राष्ट्र के स्‍वाभिमान को बनाए रखने के लिए आयोजित की जा रही है। रैली में शामिल होने वाले स्वाभिमानी लोगों की आम राय से ही भविष्य का फैसला किया जाएगा।

रैली में सर्वसमाज का जो भी फैसला होगा उसके आधार पर रणनीति बनाई जाएगी। यह बयान थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया।

मानवेंद्र सिंह ने इसके बाद कोलायत में राजपुरोहित समाज के चातुर्मास में संतों के दर्शन किए और कोलायत के लोगों को भी रैली में आमंत्रित किया।

मानवेंद्र सिंह की बीकानेर में उपस्थिति और राजपूत नेताओं सहित कांग्रेस नेताओं की बैठक में मौजूदगी से राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है।

गणेश चतुर्थी पर अभिषेक, पूजन, मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतार

13BKN PH-1
बीकानेर के आदि गणेश मंदिर में श्रृंगारित गणपति बप्पा की प्रतिमा, दर्शन करते भक्तगण।

बीकानेर, 13 सितम्बर। भगवान गणेश के जन्म दिन गणेश चतुर्थी पर गुरुवार को घरों व मंदिरों के श्रद्धा व •ाक्ति से पूजन किया गया।

मंदिरों में अभिषेक, विशेष सजावट, सचेतन झांकी व जागरण सहित विविध आयोजन हुए। कई स्थानों पर गणेश महोत्सव शुरू हुए। अनंत चतुदशी तक दस दिन चलने वाले महोत्सव के दौरान विशेष श्रृंगार, पूजन, मंत्रों का जाप, भोग सहित धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन होंगे।

विश्वकर्मा गेट के बाहर वाल्मीकि समाज के रूद्राक्ष युवा मित्र मंडल की ओर से लगातार तीसरे वर्ष गुरुवार को विधि विधान, श्रद्धा भाव से गणेश महोत्सव शुरू किया गया। महोत्सव के लिए करीब सवा पांच फीट की प्रतिमा स्थापित की गई है।

प्रतिमा में पंच मुखी महादेव की प्रतिमाओं की गोद में एकदंत दयावंत चार भुजाधारी भगवान गणेश व उनके वाहन मूषक को दर्शाया गया है। दाऊजी मंदिर मार्ग के आदि गणेश मंदिर में हुए यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहूतियां दी तथा सर्व मंगल की कामना की।

मोहता धर्मशाला के गणेश मंदिर से गाजे बाजे से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सिख बैंड ने भक्ति गातों की स्वर लहरियां बिखेरी वहीं साफा पहने, लाल कसुम्बल वस्त्रों में पुरुष व महिलाएं जयकारा लगा रहे थें।

धर्मशाला व मंदिर के 100 वर्ष पूर्ण होने पर निकाली गई झांकी में सजे हुए घोड़े व मंदिर व धर्मशाला के संस्थापक का कट हाउट लिए हुए कामगार चल रहे थे।

कोटगेट के पास सट्टा बाजार में ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के भगवान गणेश मंदिर, नत्थूसर गेट के बाहर बड़ा गणेशजी, इक्कीसिया गणेशजी, जूनागढ़ के गढ़ गणेश, जैन पब्लिक स्कूल के पीछे स्थित नवलगिरि मठ में भगवान गणेश का पूजन हुआ।

बीकानेर नगर के सबसे बड़ी गणेशजी की प्रतिमा के मंदिर, मुरलीधर व्यास नगर में मौसम कार्यालय के पीछे, सैटेलाइट अस्पताल मार्ग, धर्मकांटे के पीछे के सिद्धि विनायक मंदिर, रधुनाथसर कुआं के गणेश मंदिर सहित शहर के विभिन्न स्थानों के मंदिरों में साथ श्रद्धालुओं ने अपने घरों के मुख्यद्वार पर स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा की श्रद्धाभाव से पूजा की।

श्रद्धालुओं ने मोदक,दूब, पुष्पमाला आदि सामग्री चढ़ाई तथा धूप, दीप से आरती की। कोटगेट सहित शहर के पांच दरवाजों व बारियों में स्थापित गजानंद की प्रतिमाओं का तेल, सिन्दूर से अभिषेक, कर भोग लगाया गया।

मंदिरों में मोदक के साथ पंचामृत का वितरण किया गया। महाराष्ट्र मंडल की ओर से रानी बाजार में, बी.एस.एफ.परिसर के साथ जोशीवाड़ा, रताणी व्यासों का चौक, बारह गुवाड़, जस्सूसर गेट के बाहर व्यास लॉ चैम्बर सहित विभिन्न स्थानों पर गणेश महोत्सव शुरू हुए।

छात्रसंघ अध्यक्षा पर हमला करने वालों की जल्द हो गिरफ्तारी

13BKN PH-2
बीकानेर में छात्रसंघ चुनाव परिणाम के दिन छात्र नेता सीमा राजपुरोहि पर हमला करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग पर प्रदर्शन करे विभिन्न कॉलेजों के छात्रसंघ पदाधिकारी।

प्रदर्शनकारियों ने दी कॉलेज शिक्षा ठप करने की चेतावनी

बीकानेर 13 सितम्बर। छात्रसंघ चुनाव परिणाम घोषित होने दिन 11 सितंबर को एमजीएस विवि अध्यक्ष पद पर विजेता प्रत्याशी सीमा राजपुरोहित व समर्थकों पर हमला कर अनेक वाहन क्षतिग्रस्त करने के आरोपियों की गिरफतारी की मांग पर गुरुवार को अनेक छात्रों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।

समर्थकों के अनुसार नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीमा राजपुरोहित और उनके समर्थको पर एमएन होस्पिटल के आगे से अपने घर जा रही थी तब राजपूत छात्रावास के छात्रों ने उस पर हमला कर दिया हमले में घायल सीमा राजपुरोहित अभी तक पीबीएम अस्पताल में भर्ती है।

हमलावरों को गिरफ्तार नही करने पर विद्यार्थी आक्रोशित हैं। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मामले की जांच उच्चाधिकारी से करवाने और हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।

छात्र नेता उम्मेदसिंह राठौड़ ने कहा कि राजनैतिक और सामाजिक दबाव के चलते पुलिस हमलावरों की गिरफतारी के प्रति उदानसीन है। पुलिस द्वारा आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है।

प्रदर्शन में शामिल विभिन्न कॉलेजों के छात्रसंघ अध्यक्षों व सामाजिक संगठनों ने हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने की और मामले की जांच उच्च अधिकारियों से करवाने की मांग की।

छात्र नेता महेंद्र ढाका ने कहा कि अगर समय रहते हमलावरों को गिरफ्तार नही किया गया तो बीकानेर के तमाम विद्यालय महाविद्यालय और विश्वविद्यालयो को बंद किया जाएगा। आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

हॉस्पिटल में भर्ती विवि छात्रसंघ अध्यक्ष सीमा राजपुरोहित ने कहा पहले उसके ऊपर हमला किया गया और अब साथियों पर झूठा मुकÞदमा करवाकर कर उनको फँसाया जा रहा है।

राजपुरोहित ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जयवीर सिंह भाटी, रामपुरिया कॉलेज अध्यक्ष शक्तिसिंह भाटी, एन एस पी कॉलेज के अध्यक्ष पेपसिंह राठौड़,

एमजीएसयू उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, कुलदीप बिश्नोई पूनमचंद घिंटाला, रामपुरिया महासचिव विकास गहलोत, पूर्व अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष भवानी सिंह चानी, पूर्व अध्यक्ष विकास राजपुरोहित, छात्र नेता श्रवण जाखड़, जीशान अली,

शहनवाज हुसैन, अजयपालसिंह, विष्णु सियाग, अंजली,गरिमासिंह, कस्तूरी, प्रियंका पुरोहित, माया पुगलिया, कोमल ओझा, पिंकी कंवर, रत्ना सुथार, विप्र फाउंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत, तनुज सारस्वत, अरुण कल्ला, रविकांत जोशी,

राजू पारीक, पुरुषोत्तम रंगा, जोगेंद्र राजपुरोहित, प्रदीप राजपुरोहित, •ाूपेंद्र सिंह सियाणा, सवाईसिंह राजपुरोहित, विकास बिश्नोई, बबलू राजपुरोहित, नितेश गोदारा, नितेश शर्मा,

फिरोज खां, अंकित राजपुरोहित, पुष्पेंद्र राठौड़, तरुण आचार्य, जुगल रामावत, नगेन्द्र पांडे, श्रवण मेहरा, श्रीराम आदि शामिल रहे।

डूंगर कॉलेज में अन्तर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

13BKN PH-12
बीकानेर में डूंगर कॉलेज में शुरू हुई अंतर महाविद्यालयी किक्रेट प्रतियोगिता। खिलाडियों से मिलते अतिथि।

बीकानेर 13 सितम्बर।  डूंगर कॉलेज में गुरूवार को  महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अर्न्तमहाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

प्रतियोगिता में 16 कॉलेजों की टीमें भाग ले रही हैं। गुरूवार को डूंगर कॉलेज तथा बेसिक कॉलेज बाई के द्वारा क्वार्टर फाइनल में पहुंची तथा  नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय ने श्रीडूंगरगढ़ कॉलेज को हराकर तथा डीपीटीसी नाल ने रामपुरिया विधि कॉलेज को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश लिया।

बाया गया कि शुक्रवार को डूंगर कॉलेज का मुकाबला भारती निकेतन श्रीडूंगरगढ़ से होगा।  शेष मैच क्वार्टर फाइनल में विजेता टीमों के मध्य होगा। इससे पूर्व प्रयिोगिता का शुभारंभ राजस्थान क्रिकेट एसोसिऐशन के पूर्व सचिव अशोक ओहरी, सहायक निदेशक डॉ. दिग्विजय सिंह एवं प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने किया।

इस इस अवसर पर श्री ओहरी ने कहा कि डूंगर कॉलेज का खेल मैदान प्रदेश के श्रेष्ठ मैदानों में से एक है।  यहां से गोपाल शर्मा एवं नरेन्द्र हिरवानी जैसे राष्‍ट्रीय स्तर के खिलाड़ी खेल चुके हैं।

उन्होनें कहा कि जब तक डूंगर कॉलेज में क्रिकेट प्रतियोगिताएं होगीं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पूरा सहयोग दिया जावेगा।

इस अवसर पर उन्होनें डूंगर कॉलेज को एक मैटिंग भेंट की। सहायक निदेशक डॉ. दिग्विजय सिंह ने अपने उद्बोधन मे खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना से ही खेलने का आव्हान किया।

प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक, महाविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. बजरंग सिंह राठौड़ ने भी विचार रखे।

कृषि विवि में स्वामी केशवानन्दजी को याद किया

13BKN PH-13
बीकानेर के कृषि विवि बीकानेर में स्वामी केशवानंदजी को पुष्पाजंलि अर्पित करते विवि अधिकारी व विद्यार्थी।

बीकानेर 13 सितम्बर।  स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में स्वामी केशवानन्द की पुण्य तिथि मनाई गयी।

इस अवसर पर डॉ एस के शर्मा निदेशक प्रसार शिक्षा ने कहा कि स्वामी केशवानन्द  एक किसान परिवार में जन्म लेकर अभावों के साथ संघर्ष किया। 21 वर्ष की  युवा अवस्था में उदासीन पंथ के सन्यासी हो गए।

1921 में स्वामीजी ने गांधीजी के नेतृत्व में असहयोग आंदोलन में •ााग लिया। स्वामी जी बालिका शिक्षा और महिला उत्थान के बड़े पक्षधर थे। 13 सितम्बर 1972 को स्वामीजी महाप्रयाण कर गए।

विवि के जनसंपर्क अधिकारी डॉ बृजेन्द्र त्रिपाठी  ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विवि के सभी अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थियों  पुष्पांजलि की।

बीडीओ, वीडीओ व पंचायत प्रसार अधिकारियों का धरना जारी

13BKN PH-11
बीकानेर में मांगों के समर्थन में कलेक्ट्रेट पर धरना देते बीडीओ, वीडीओ व पंचायत प्रसाद अधिकारी।

बीकानेर 13 सितम्बर। राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद के तीनो कैडर विकास अधिकारी, पंचायत प्रसार अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ का धरना गुरुवार दूसरे दिन भी जारी रहा।

धरने मे ग्राम विकास अधिकारी संध के ब्लॉक बीकानेर के अध्यक्ष जगदीश दान बीठु, शंकुतला यादव, रामेश्वरी चौधरी, पुष्पा शर्मा, सुमन वर्मा, ज्योति सैनी, जगदीश पूरोहित, जयसिह बीठु, ताराचन्द जयपाल, जिला प्रतिनिधि कमल नारायण व्यास,

बजरंग पुरोहित, लालचन्द परिहार, किशन स्वामी, रामनिवास सिंवल,  व पंचायत प्रसार अधिकारी संध के कल्याणसिह, चतरसिह, धर्मचन्द धर्ट, चुन्नीलाल धर्ट, मुल्तान पंवार, सीताराम टाक,

गोपाल सोनी, मोहन लाल, राजेन्द्र स्वामी, रसवंत राय, मूलाराम गोदारा आदि उपस्थित हुवे तथा धरने को संबोधित किया।

धरने मे राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंध के जिलाध्यक्ष जयकिशन पारीक व गुरूचरणसिह मान ने भी संबोधित किया तथा धरने को अपना समर्थन प्रदान किया।

धरने की अध्यक्षता करते हुवे गा्रम विकास अधिकारी संघ ब्लॉक बीकानेर के अध्यक्ष  जगदीश दान बीठु  ने बताया कि 9 बार लिखित समझौता होने के बावजूद भी आदेश जारी नही करने के कारण कार्मिकों में भारी रोष है

संगीतज्ञ डॉ.जयचन्द्र शर्मा जयंती समारोह 16 सितम्बर को

बीकानेर, 13 सितंबर। संगीत मनीषी डॉ.जयचन्द्र शर्मा जयंती समारोह का आयोजन 16 सितम्बर रविवार को सायं 4 बजे हंशा गेस्ट हाउस, गंगाशहर में किया जाएगा।

कार्यक्रम में गायिका श्रीमती महेन्द्र कौर को जयंती देवी एवार्ड, गायक रफीक सागर, रंगकर्मी कमल अनुरागी को डॉ. जयचन्द्र शर्मा एवार्ड -2018 अर्पित किया जाएगा।

कार्यक्रम में कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार का राजस्थानी काव्य संग्रह गमुळकतो मूनºखणकता सबद का लोकार्पण  किया जाएगा एवं स्वर्णकार का सम्मान भी किया जाएगा।

श्री संगीत भारती के निदेशक डॉ.मुरारी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बुलाकी शर्मा विशिष्ट अतिथि पत्रकार लूणकरण छाजेड, मुख्य वक्ता एवं कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार भवानीशंकर व्यास गविनोदग होंगे।

डॉ.शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर की ओर से शास्त्रीय गायिका डॉ.पुलमादास शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगी।

कार्यक्रम में लोकार्पित पुस्तक गमुळकतो मूनºखणकता सबद पर कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी पाठकीय टिप्पणी करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन युवा कवि संजय आचार्य गवरुणग करेंगे।  कार्यालय प्राचार्य राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर।

दूसरे चरण में 100 ग्राम पंचायतों में लगेगी बेटी पंचायतें

डॉटर्स आर प्रिशियस के साथ पोषण बनेगा जन आन्दोलन

बीकानेर, 13 सितंबर। प्रदेशभर सहित बीकानेर जिले में शुक्रवार 14 सितम्बर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉटर्स आर प्रिशियस महोत्सव तृतीय का आयोजन बेटी पंचायत के रूप में होगा।

दूसरे चरण में जिले की लगभग 100 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों से बेटी बचाओ विषय पर व्यवहारिक संवाद स्थापित किया जाएगा।

प्रथम चरण में 7 सितम्बर को 93 ग्राम पंचायतों पर बेटी पंचायतों का आयोजन कर 9,884 ग्रामीणों से संवाद किया गया था।

इसके साथ ही पोषण माह के अंतर्गत ग्रामीणों से पोषण व कुपोषण उपचार पर भी संवाद किया जाएगा और संतुलित आहार पर जानकारी दी जाएगी।

अध्यक्ष राज्‍य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक नवीन जैन द्वारा चलाई गई इस मुहीम में मूलत: बेटी-बेटे को लेकर प्रचलित अंतरों को भ्रम साबित करने और मिथ्या धारणाओं को तोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम श्रीमती आरुषि मलिक ने बताया कि पूरे प्रदेश में इस दिन लगभग 2 हजार 467 ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षित डैप रक्षकों द्वारा बेटी बचाओ का संदेश दिया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि इस माह में 25 एवं 28 सितम्बर को भी क्रमबद्ध रूप से बेटी पंचायतों का आयोजन किया जायेगा।

अगले 2 चरणों में मिलाकर सितम्बर माह में जिले की समस्त 290 ग्राम पंचायतों तक सन्देश पहुँचाया जाएगा।

महोत्सव के तहत ग्राम पंचायतों में पॉवर पाईन्ट प्रस्तुतिकरण तथा वीडियो क्लिप्स के माध्यम से कन्या भ्रूणहत्या के विरूद्ध मजबूत संदेश दिया जाएगा।

विभाग द्वारा प्रशिक्षित डेप रक्षक’ यानिकी डॉटर्स आर प्रिशियस रक्षक प्रात: 11 बजे से 5 बजे के बीच जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अटल सेवा केन्द्रों व अन्य सुलभ स्थानों पर पहुँचकर बेटी बचाओ का शोध आधारित संवाद आयोजित करेंगे।

एडीएनओ आरबीएसके डॉ. मनुश्री सिंह ने बताया कि डैप रक्षकों के रूप में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्साधिकारी, आयुष चिकित्सक, आशा सुपरवाइजर, मेलनर्स, एएनएम, फार्मासिस्ट  के अलावा शिक्षा विभाग से गुरुजन, आयुर्वेद विभाग से आयुष अधिकारी व महिला एवं बाल विकास वि•ााग से सुपरवाइजर स्वयंसेवक के रूप में योगदान देंगे।

बेटी पंचायत को लेकर जिला मुख्यालय व नोखा में 40 डेप रक्षकों / कन्या रक्षकों को बेटियां अनमोल है’ संदेश प्रभावशाली ढंग से आमजन के दिलों में पहॅुचाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।

प्रो. व्यास का निधन अपूर्णीय क्षति :

बीकानेर, 12 सितम्बर। अर्थशास्त्री पद्म भूषण से सम्मानित एवं प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार रहे प्रोफेसर विजय गांकर व्यास के असामयिक निधन पर राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग ने गहरा दुख प्रकट किया है। व्यास के निधन को पुष्करणा समाज एवं देश के लिए महत्वपूर्ण क्षति बताया है।

यूथ विंग के अध्यक्ष बी.जी.बिस्सा, सुभाष जोशी, गिरिराज बिस्सा, विजय आचार्य, केपी बिस्सा, श्याम बिस्सा, जितेन्द्र आचार्य, मनमोहन पुरोहित, जयनारायण बिस्सा, विमल छंगाणी, विरेन्द्र किराडू, दिनेश चूरा, मनोज व्यास, राकेश बिस्सा, अनिल जोशी ने

दुख प्रकट करते हुए कहा कि स्वर्गीय व्यास ने बीकानेर गाहर के अन्दरूनी हिस्से में साक्षरता के स्तर को बढ़ाने के लिए अजीत फाउण्डेशन संस्था का गठन कर बहुत सराहनीय कार्य किया

जिसे इतिहास में भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने देश के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन न्यौछावर किया और देश की आर्थिक प्रगति के लिए समय समय पर देश की सरकारों को अपनी महत्वपूर्ण राय देकर आगाह किया।

स्वर्गीय व्यास प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार रहते हुए भी उसी सादगी और विनम्रता के साथ कार्य करते रहे, जो अपने आप में मिसाल थी।

स्वर्गीय व्यास ने बीकानेर के युवाओं के लिये अजीत फाउण्डेशन में देश के अनेक विख्यात लोगों से साक्षातकार करवाया जिसे उनके ज्ञान और शिक्षा में वृद्धि हो सके।

उनके असामयिक निधन पर बीकानेर का युवा वर्ग काफी आहत हुआ है। उनके द्वारा दिये गये योगदान को समाज का युवा वर्ग एवं देष के लोग कभी भुला नहीं पायेगे।

हर्षोलाव में तर्पण 24 सितम्बर से

बीकानेर, 13 सितम्बर। हर्षोलाव तालाब परिसर में 24 सितम्बर प्रथम श्राद्ध से 15 दिन तक श्राद्धपक्ष में सुबह पांच बजे से चार चरणों में देव,षि व पितृ तर्पण के अनुष्ठान वैदिक मंत्रोच्चारण से होंगे।

आयोजन से जुÞड़े फूलसा सेवग ने बताया कि वयोवृद्ध पंडित नथमल पुरोहित के शिष्य गोपाल ओझा वैदिक मंत्रोच्चारण से तर्पण करवाएंगे। तर्पण सुबह पांच बजे, छह बजे, सात बजे, आठ बजे चार पारियों में होगा।

श्रद्धालुओं को तर्पण सामग्री नि:शुल्क सुलभ   करवाई जाएगी।

केन्द्रीय मंत्रा मेघवाल करेंगे विद्यार्थियों के साथ संवाद

बीकानेर, 13 सितम्बर। केन्द्रीय जल संसाधन राज्‍य मंत्रीअर्जुनराम मेघवाल शनिवार को कोलासर स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे।

कार्यक्रम में संवित सोमगिरी महाराज, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित भी अपनी बात रखेंगे।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम सिंह चारण ने बताया कि कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों को पाठ्य लेखन सामग्री  वितरित की जाएगी व गांव के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा।

बृजदानी भार्गव युवा लेखक पुरस्कार सुमित शर्मा को

बीकानेर,13 सितम्बर। राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति की ओर से दिए जाने वाला बृजदानी •ाार्गव युवा लेखक पुरस्कार बीकानेर के उपन्यासकार सुमित शर्मा को उनकी कृति खामोश शब्द के लिए दिया जाएगा।

यह पुरस्कार 14 सितम्बर को श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित होने वाले संस्था के वार्षिकोत्सव में दिया जाएगा। समिति अध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि कवयित्री प्रीता भार्गव की मां की स्मृति में इस संस्था की ओर से युवा लेखन प्रोत्साहन लिए यह पुरस्कार दिया जाता है।

सुमित शर्मा खबर अप दिल्ली में निदेशक है। उन्होंने शगुन प्रोडक्शन के मंच से बीकानेर हवेलियों पर हाल ए हवेली, रेगिस्तान के जहाज पर उंट डूब रहा है, वन अभ्‍यारण्य मुकन्दरा समेत विभिन्न विषयों पर 43 डॉक्यूमेंट्री बनाई है। शर्मा को पांच हजार रूपए नकद, सम्मान पत्रा व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा।

बाल वाहिनी की जांच नियमित की जाए-डॉ.गुप्ता

बीकानेर,13 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ.एन.के.गुप्ता ने कहा है कि जिले की  बाल वाहिनी वाहनों की नियमित रूप से परिवहन विभाग द्वारा जांच की   जावे कि उनमें  समस्त नियमों की पालना हो रही है या नहीं।

अगर नियमों की अवहेलना हो रहीं तो संबंधित संचालक के विरूद्ध कार्यवाही की जावे। जिला कलक्टर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि परिवहन व पुलिस विभाग समय-समय पर विभिन्न विद्यालयों से जुड़ी बाल वाहिनियों के संचालकों को सड़क नियमों के बारे में जारूगरू करें तथा यातायात नियमों के बारे में विस्तार से अवगत करवाए।

उन्होंने यातायात निरीक्षक को निर्देश दिए कि जूनागढ़ के पास पुराने बस स्टेण्ड पर बसों का प्रवेश निषेध है,यहां बसें तथा भारी वाहन खडेÞ मिलते है,तो उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाए।

पुलिस ऐसे स्थान चिन्हीत करें,जहां से भारी वाहन यहां पर प्रवेश करते हैं। उन्होंने इस बस स्टेण्ड पर इन्हें  रोकने के लिए गाडर  लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नीजि बसों का संचालन गंगानगर रोड पर बने प्राइवेट बस स्टेण्ड से ही होना चाहिए,इसका कड़ाई से पालन करवाया जाए। उन्होंने इस बस स्टेण्ड पर आधारभूत सुविधाएं सुलभ कराने के लिए नगर विकास न्यास को निर्देशित किया।

डॉ.गुप्ता ने म्युजियम चौराहे के पास बसों के ठहराव के दौरान यातायात बाधित होने पर कहा कि सार्वजनिक निर्माण कार्यालय की दीवार के पास हुई तारबंदी को हटाकर,वहां पर टैक्सी स्टेण्ड बनाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए।

इसके लिए पुलिस विभाग डिजाईन बनाकर,समिति को अवगत करावे। उन्होंने शहर में जगह-जगह ठेले लगने की समस्या से निजात दिलाने के लिए नो वेण्डिग जोन तय करने के लिए नगर निगम को निर्देश दिए।

साथ ही नो-वेण्डिग जोन के बोर्ड लगाए जाए। उन्होंने गंगाशहर में शाम को सब्जी मण्डी पर यातायात बाधित नहीं हो,इसके लिए अतिरिक्त यातयात पुलिस की व्यवस्था की जाए।

साथ ही नगर विकास न्यास इस सब्जी मण्डी को अन्यत्रा स्थापित करने के लिए जगह का चिन्हीकरण,कर यातायात पुलिस को जानकारी दी जाए।

जिला कलक्टर ने शहर के मुख्य मार्गों पर पशुओं के लिए हरा चारा बचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कहा कि गोशालाओं के पास ही चारा बचने वालों को स्थानान्तरित किया जाए।

मुख्यमार्गों पर चारा बचने के कारण यातायात बाधित होता है। नई हाई मास्क लाईट के लिए कमेटी का गठन-जिला कलक्टर ने कहा कि शहर में नई हाई मास्क लाईटें ऐसे स्थानों पर लगाई  जाए,जिससे यातयात बाधित न हो और ना ही दुर्घटना की संभावना रहे।

उन्होंने एडीएम (सिटी) शैलेन्द्र देवड़ा की अध्यक्षता में बनी  कमेटी से स्वीकृति लेने के बाद ही हाई मास्क लाइट लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने शहर के मुख्य मार्गों पर निर्माण सामग्री बचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए और कहा कि पुलिस,परिवहन तथा नगर विकास न्यास को  अभियान चलाकर, निर्माण सामग्री को जब्त करने की कार्यवाही की जाए।

साथ ही उन्हांने सार्वजनिक निर्माण,नगर निगम,नगर विकास न्यास व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा निर्माण के दौरान डाली गई निर्माण सामग्री को समय पर हटाने के निर्देश दिए।

बैठक में श्रीडूंगरगढ़ विधायक किसनाराम नाई ने श्रीडूंगरगढ़ चौराहे पर बसों के ठहराव के लिए नए स्थान  चयन की बात कही।

इस पर जिला कलक्टर ने वन विभाग को इस संबंध में कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में परिवहन अधिकारी नेमी चंद पारीक,जिला परिवहन अधिकारी जे.के.माथुर, यातायात प्रबंधन समिति के सदस्य युधिष्ठर सिंह भाटी, रमेश पारीक, इन्द्र चंद मालू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।