व्‍यापारियों को नये कलक्‍टर से नई उम्‍मीदें

vyapar association bikaner
vyapar association bikaner

बीकानेर (समाचार सेवा) व्‍यापारियों को नये कलक्‍टर से नई उम्‍मीदेें। स्‍थानीय व्‍यापारियों को नव नियुक्‍त कलक्‍टर एन. के. गुप्‍ता से नई उम्‍मीदें हैं। बीकानेर व्‍यापार एसोसियेशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को कलक्‍टर गुप्‍ता से भेंट कर अपनी उम्‍मीदों की बानगी पेश कर दी।

व्‍यापारियों का कहना है कि कलक्‍टर गुप्‍ता बीकानेर में विकास के नये आयाम स्‍थापित करेंगे। कलक्‍टर से मिले व्‍यापारियों के प्रतिनिधि मंडल में बीकानेर व्यापार एसोसिएशन के श्याम कुमार तंवर, सोनूराज आसुदानी, महेंद्र मोदी, लोकेश रिझवानी, अशोक मोदी, एडवोकेट कमलकांत गहलोत, रवि पुरोहित आदि शामिल रहे।

एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने बीकानेर में नये कलेक्टर गुप्ता का कलेक्टर आफिस में बुके और माला पहनाकर स्वागत किया व शुभकामनाएं दीं।  

बीएसएनएल की सेवायें गडबडाई

बीकानेर (समाचार सेवा)शहर में बीएसएनएल फोन, मोबाईल फोन तथा इंटरनेट कनेक्‍शन कब अचानक ठप हो जाएंगे ये कोई कह नहीं सकता।

अनेक लोग बीएएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें ठप होने पर विभाग को फोन लगाते हैं तो वहां फोन उठाने वाला कोई नही होता है। यदि कस्‍टमर बीएसएनएल कार्यालय पहुंच जाए तो भी उनकी समस्‍या सुनने वाला कोई नहीं होता है। कोई मिलता है तो वो यही जवाब देता है कि समस्‍या चंडीगढ से है।

वहां से जैसे ही ठीक होगी बीएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें सुचारू हो जाएंगी। परेशान लोग दूसरी टेलीफोन कंपनियों की ओर मुड जाते हैं।

गडबडाई शहर की सफाई व्‍यवस्‍था

बीकानेर (समाचार सेवा)बीकानेर में सफाई व्‍यवस्‍था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर

निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्‍यवस्‍था सुचारू करने की मांग की मगर व्‍यवस्‍था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्‍थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्‍यवस्‍था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्‍यवस्‍था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।

सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्‍मेदारी नहीं लेता है।