सोशल मीडिया पर जारी है वायरल वार

    india

    बीकानेर, (समाचार सेवा) सोशल मीडिया पर जारी है वायरल वार, विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन सोशल मीडिया पर वायरल वार तेज हो गया है।

    कहीं नोखा से कांग्रेस के प्रत्‍याशी रामेश्‍वर डूडी के चुनावी सट़टे की चर्चा करते वीडियो फैलाये जा रहे हैं तो कहीं बीकानेर पश्चिम के कांग्रेस के प्रत्‍याशी डॉ.बुलाकीदास कल्‍ला को भारत माता की जय पर एतराज करते हुए दिखाने के वीडियो वायरल किया जा रहा है।

    अब ऐसे वीडियो का नया वर्जन सामने आया है जिसमें डॉ. बीडी कल्‍ला को अपनी जय के स्‍थान पर कांग्रेस के बडे नेताओं की जय करने को कहा जा रहा है।

    19BKN PH-9

    इस बीच कांग्रेस के टिकटों के टंटे के शिकार हुए शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष के पक्ष में माली समाज के घरों के आगे कांग्रेस के विरोध में लगाई गई वोट के लिये संपर्क नहीं करने की सूचना को भी वायरल कर लोग चुनावी चिखचिख को बढावा देकर मजा लूट रहे हैं।

    वायरल वार अभी बीजेपी के नेताओं पर अधिक मेहरबान नहीं हुआ है देखते हैं चुनाव क्‍या क्‍या रंग दिखाता है।

    भारत माता की जय

    बीकानेर में इन दिनों ‘भारत माता की जय’ को लेकर काफी विवाद हो रहा हे।  कुछ लोगों ने इस पर राजनीतिक रोटियां सेंकने में जरा भी देर नहीं की लेकिन अगर इतिहास पर गौर फरमाएंगे

    तो सच्चाई इससे बहुत अलग है। ‘भारत माता की जय’ भारतीय स्वाधीनता संग्राम के समय सर्वाधिक प्रयुक्त होने वाला नारा था।  भारत माता की वंदना करने वाली यह उक्ति हर उद्दघोष के साथ स्वाधीनता संग्राम के सिपाहियों में नए उत्साह का संचार करती थी।

    इसलिए आज भी इस नारे का प्रयोग राष्ट्रप्रेम या राष्ट्र निर्माण से जुड़े अवसरों, कार्यक्रमों एवं आंदोलनों में किया जाता है।

    कांग्रेस प्रत्‍याशी डॉ. कल्‍ला ने बीकानेर पश्चिम से नामांकन दाखिल किया

    19BKN PH-1

    स्‍वतंत्रता सेनानियों का लिया आशीर्वाद

    बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्‍याशी डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला ने सोमवार दोपहर 12 बजे बाद अपना नामांकन दाखिल किया। डॉ. कल्‍ला ने नामांकन के दो सेट निर्वाचन अधिकारी को स‍बमिट किए।

    नामांकन में डॉ. कल्‍ला के प्रस्‍तावक के रूप में डूंगरराम पडिहार, शिवपुरी, अब्‍दुल मजीद खोखर तथा गौरीशंकर व्‍यास शामिल रहे।

    डॉ. कल्‍ला नामांकन दाखिल करने के लिये डागा चौक स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय से सुबह 11 बजे समर्थकों के साथ पैदल रवाना हुए। डॉ. कल्‍ला के साथ शहर कांग्रेस के वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष अब्‍दुल मजीद खोखर, हीरालाल हर्ष,

    कांग्रेस के पूर्व जिलाध्‍यक्ष जनार्दन कल्‍ला, वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता बाबू जयशंकर जोशी, डूंगरराम पडिहार, बल्‍लभ कोचर, नगर परिषद बीकानेर के पूर्व सभापति चतुर्भुज व्‍यास, नगर निगम बीकानेर के पूर्व महापौर मकसूद अहमद,

    शहर कांग्रेस के प्रवक्‍ता गौरीशंकर व्‍यास, नितिन वत्‍सस, शिवपुरी, युवक कांग्रेस के शब्‍बीर अहमद, आईटी सेल के राहुल जादूसंगत, किशन गहलोत, कोचर, जैन सा माली, लक्ष्‍मण गहलोत, जिला उधोग संघ के अध्‍यक्ष दवाराप्रसाद पच्‍चीसिया आदि भी कचहरी परिसर पहुंचे।

    बार रूम पहुंचे, जनसंपर्क किया

    बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्‍याशी डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला ने सोमवार दोपहर नामांकन दाखिल करने के बाद बार रूम पहुंचकर जनसंपर्क किया।

    कांग्रेस प्रत्‍याशी डॉ. कल्‍ला ने वरिष्‍ठ वकीलों सहित समस्‍त वकीलों से जनसंपर्क कर कांग्रेस को वोट देने का आग्रह किया।

    इंदिरा जी को नमन किया

    बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्‍याशी डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमतीइंदिरा गांधी की जयंती

    सोमवार दोपहर नामांकन से पूर्व पब्लिक पार्क स्थित इंदिराजी की मूर्ति पर माल्‍यापर्ण कर उनको नमन किया। डॉ. कल्‍ला ने कहा कि

    श्रीमती गांधी ने देश की एकता व अखंडता के लिये अपने आप को बलिदान कर दिया।

    स्‍वतंत्रता सेनानियों को याद किया

    बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्‍याशी डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला ने नामांकन के लिये शहर कांग्रेस कार्यालय से रवाना होने से

    पूर्व प्रातकाल शहर में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, स्‍वतंत्रता सेनानी गोकुल प्रसाद पुरोहित आदि मूर्तिस्‍थल पर पहुंचं और मूर्तियों पर माल्‍यार्पण किया।

    मंदिरों में किए दर्शन

    बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्‍याशी डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला ने नामांकन से पूर्व सोमवार सुबह शहर में

    लक्ष्‍मीनाथ मंदिर, नसिंह मंदिर सहित विभिन्‍न मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना की। पंडितों से आशीर्वाद लिया।

    खाजूवाला में कांग्रेस के गोविन्दराम मेघवाल ने पर्चा दाखिल किया 

    19BKN PH-4

    बीकानेर, (समाचार सेवा)। खाजूवाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार गोविन्दराम मेघवाल ने सोमवार सुबह खाजूवाला में अपना नामांकन दाखिल किया।

    नामांकन दाखिल करने के बाद मेघवाल समर्थकों कि रैली के साथ मुख्य बाजार से होते हुए मिस्त्री मार्केट कांग्रेस कार्यलय में पहुंचे।

     यहां हुई सभा में कांग्रेस प्रत्‍याशी गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने जनविरोधी नीतियों से जनता बुरा हाल कर दिया।

    खाजूवाला प्रधान सरिता चौहान ने कांग्रेस प्रत्‍याशी गोविंद राम मेघवाल को अधिकाधिक वोट देकर विधानसभा भेजने का आव्‍हान किया।

    सभा को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्तु खां, सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी ने भी बात रखी।

    निरंतर गतिविधियों से समाज को मिलती है गतिशीलता – पंचदेव पाण्‍डेय

    19BKN PH-5

    बीकानेर, (समाचार सेवा)। आकाशवाणी केन्द्र दिल्ली के पूर्व निदेशक पंचदेव पाण्डेय ने कहा कि सामासजिक गतिविधियों के निरनतर आयोजन से समाज को गतिशीलता मिलती है।

    पाण्‍डेय सोमवार को स्‍थानीय आनन्द निकेतन आदर्श भोजपुरी समाज बीकानेर के दीपावली स्नेह मिलन समारोह के तहत आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।

    उन्‍होंने कहा कि समाज के लोग जब एक जाजम पर एकत्रित होकर खुशियाँ मनाते हैं तो सभी की खुशियां दुगनी हो जाती है।

    प्रो. सुशीला ओझा ने भोजपुरी भाषा के साहित्य दिवस 3 दिसम्बर 2018 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की स्मृति को मनाने का आहवान किया। समारोह की अध्यक्षता डॉ. आर. वी. सिंह ने की।

    विशिष्ट अतिथि श्री वाई. के. सिंह एवं राजेन्द्र मिश्रा थे। समारोह के दौरान समाज के 10 लोगों को “वरिष्ठ सुधिजन” की उपाधि प्रदान की गई।

    कार्यक्रम संचालक श्मिलिन्द पाण्डेय ने बताया कि सम्मानित होने वालों में राधिका देवी शुक्ला, कमला मिश्रा, चन्द्रावतीदेवी राय, श्यामप्यारी मिश्रा,

    विद्यावती पाण्डेय, कलावती पाण्डेय, पंचदेव पाण्डेय, जगत किशोर पाण्डेय, रामनगीना सिंह, रामेश्वर मिश्र आदि शामिल थे। कार्यक्रम संयोजक कुंज बिहारी उपाध्याय ने आभार जताया।

    मतदाता जागरुकता स्टीकर्स का विमोचन किया

    19BKN PH-6

    बीकानेर, (समाचार सेवा)। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत महावीर इंटरनेशनल द्वारा प्रकाशित स्टीकर्स का विमोचन सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एन. के. गुप्ता ने किया।

    कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी भी मौजूद थे। महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष पूरणचंद राखेचा ने बताया कि संस्था द्वारा मतदाता जागरुकता के लिए दस हजार स्टीकर्स प्रकाशित करवाए गए हैं।

     इन स्टीकर्स को प्रमुख स्थानों पर लगाने का अभियान मंगलवार से प्रारम्भ किया जाएगा।

     मतदाता जागरुकता अभियान के तहत ‘मैराथन फॉर वोट’ का आयोजन मंगलवार को होगा। राजकीय डूंगर कॉलेज परिसर से प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होने वाली यह मैराथन विभिन्न मार्गों से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेगी।

    इसमें स्कूल व कॉलेज विद्यार्थी, एनएसएस, स्काउट-गाइड कैडेट्स, व्याख्याता, आरएसी के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

    आमने-सामने आये हम ऐसे..

    19BKN PH-7

    बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के  डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला व भाजपा के डॉ. गोपाल जोशी परंपरागत प्रत्‍याशी हो गए हैं।

    दोनों के बीच की राजनीतिक दूरियां जग जाहिर है। सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन पर्चा दाखिल करने पहुंचे तो दोनों का आमना- सामना हो गया।

    चूंकि रिश्‍ते में तो डॉ. गोपाल जोशी कांग्रेस के प्रत्‍याशी डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला के बहनोई लगते हैं तो परंपराओं के अनुसार डॉ. कल्‍ला को ही डॉ. जोशी को पहले ‘पगे लागणा’ का अभिवादन करना बनता था,

    ऐसा हुआ भी अपने सामने अचानक डॉ. जोशी को देखकर डॉ. कल्‍ला ने उन्‍हें ‘पगे लागणा’ किया, दोनों खेमों में शामिल लोगों के चेहरों पर मुस्‍कान आई, मगर जंग तो अभी बाकी है।

    समर्थकों को इंतजार है कि क्‍या इस बार भी बहनोई हावी रहेगा या साले साहब हारकर जीतने वाले बाजीगर बनेंगे।

     श्रीडूंगरगढ में भाजपा प्रत्‍याशी ने खोला कार्यलय

    19BKN PH-8

    बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्री डूँगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत ने सोमवार को भादाणी कटला मैन बाजार मे अपने कार्यालय शुरू किया।

    इस अवसर पर सारस्वत ने कहा कि भाजपा विकास के एजेन्डे पर चुनाव लड़ती है। क्षेत्र में विकास करवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

    उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने-अपने बूथ पर कार्य करना होगा। सभा में देहात भाजपा के पूर्व जिला देहात

     अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, प्रधान रामलाल, पूर्व चैयरमैन शिव स्वामी, कुंभानाथ सिध्द, आदि उपस्थित थे।