वेटरनरी विश्वविद्यालय ने आईसीएआर से मांगी वित्तिय सहायता

17BKN PH-1
बीकानेर के वेटरनरी विवि में आयोजित बैठक को संबोधित करते भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली के उप-महानिदेशक (शिक्षा) डॉ. एन.एस. राठौड़।

आईसीएआर. उप-महानिदेशक डॉ. राठौड़ ने जाने राजुवास के हालात

बीकानेर, (समाचार सेवा)। वेटरनरी विश्वविद्यालय ने आईसीएआर से मांगी वित्तिय सहायता। वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर परिसर तथा मुख्य प्रशासनिक भवन का जीर्णोद्धार कार्य के लिये वित्तीय संसाधनों की आवश्यकता है।

यह मांग विवि कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली के उप-महानिदेशक (शिक्षा) डॉ. एन.एस. राठौड़ के समक्ष रखी।

आईसीएआर के उप महानिदेशक डॉ. राठौड़ सोमवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय में में डीन-डायरेक्टर और फैकल्टी सदस्यों से बैठक में चर्चा कर रहे थे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए वेटरनरी विवि कुलपति प्रो. शर्मा ने राजुवास की शैक्षणिक, अनुसंधान और प्रसार गतिविधियों को पावर प्रजेन्टेशन द्वारा प्रस्तुत किया।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में रिक्त पदों पर भर्ती का प्रयास किया जा रहा है। प्रो. शर्मा ने राजुवास में गत वर्ष आयोजित एग्रीयूनिफेस्ट के आयोजन के लिए डॉ. राठौड़ का आभार जताया।

इस अवसर पर आईसीएआर के उप महानिदेशक डॉ. राठौड़ ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी।

डॉ. राठौड़ ने कहा कि यह प्रतिस्पर्द्धा का युग है। परिषद् द्वारा देश के 75 कृषि एवं पशुचिकित्सा विश्वविद्यालयों को अधिस्वीकरण के आधार पर वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाती है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में 6 कृषि विश्वविद्यालयों में एक ही पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय जिसका कार्य क्षेत्र पूरा राजस्थान है।

उन्होंने कहा राजुवास देश में एक तेज गति से बढ़ता हुआ प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है।

उन्होंने आईसीएआर के मार्फत दी जाने वाली वित्तीय सहायता प्रावधानों की वर्ल्ड बैंक फंडिंग परियोजना, ग्रीन इनिशियेएटिव, निच एरिया ऑफ एक्सीलैन्स, इंस्टीट्यूशनल डवलपमैन्ट प्लान सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।

उन्‍होंने बताया कि समय पर ऑनलाइन आवेदन में पूरी जानकारी देने से वित्तीय सहायता सुलभ करवाई जाती है।

राजुवास के प्रो. हेमन्त दाधीच ने धन्यवाद ज्ञापित किया। विश्वविद्यालय के डीन-डायरेक्टर ने उप महानिदेशक (शिक्षा) का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।

आरटीओ ऑफिस में नियुक्त हो विधि अधिकारी : किराडू

17BKN PH-2
बीकानेर के आरटीओ ऑफिस में विधि अधिकारी लगाने की मांग पर प्रदर्शन करते श्रमिक नेता हेमन्त किराडू।

बीकानेर 17 सितम्बर। भारतीय राष्टीय ट्रांसपोर्ट कर्मचारी फेडरेशन (इंटक) के राष्टीय उपाध्यक्ष हेमन्त किराड़ू ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर बीकानेर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में विधि अधिकारी नियुक्त करने की मांग की है।

अपनी मांग के समर्थन में किराडू ने बीकानेर में प्रदर्शन भी किया। सीएम को लिखे खत में श्रमिक नेता किराडू ने कहा कि आरटीओ ऑफिस में विधि अधिकारी नहीं होने से यहां के प्रशासनिक अधिकारी अपने स्तर पर कानून लागू करते है जिसका खमियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है।

किराडू ने कहा कि समय रहते विधि अधिकारी नियुक्त नहीं किया गया तो फैडरेशन को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। किराडू ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी विभाग में संभाग मुख्यालय में विधि अधिकारी नियुक्त हैं बीकानेर आरटीओ कार्यालय भी बीकानेर संभाग का मुख्यालय पर स्थित है।

यहां आरटीओ डीटीओ को परिवहन विधिा के बारे में अधिक जानकारी नही होने तथा विभाग में विधि सलाकार नहीं होने से परिवान विभाग, राजस्थान हॉइकोर्ट के निर्देश के जबाब भी सही तरीके से प्रेषित नहीं कर पा रहे हैं।

इस सबका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ता है।

विमंदित बच्चों के साथ मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिवस 

17BKN PH-3
बीकानेर के सेवाश्रम में पीएम मोदी के जन्मदिन पर केक काटते यूआईटी अध्यक्ष महावीर रांका।

बीकानेर 17 सितम्बर। नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी जी के स्वच्छता के स्वप्न को देश ही नहीं विदेशों में भी साकार किया है।

रांका सोमवार को पीएम मोदी के जन्म दिन पर सेवाआश्रम में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता की बड़ी मुहिम चलाकर देश को नई ऊर्जा प्रदान की है।

समारोह में मनोनीत पार्षद रमेश भाटी ने बताया कि न्यास अध्यक्ष रांका ने विमंदित बच्चों के साथ प्रधानमंत्री की तस्वीर के आगे केक काटा व सभी बच्चों को मिठाई खिलाई। इस अवसर पर बच्चों को स्वच्छता की महत्ता भी बताई।

भाजपा के आनन्द सोनी ने बताया कि जन्मदिवस कार्यक्रम में पार्षद राजेन्द्र शर्मा, तेजाराम राव, शंभु गहलोत, केके शर्मा, जगदीश मोदी, दिनेश उपाध्याय, सुरेश शर्मा, करणीदान चारण, शेखर आचार्य, दिनेश सांखला,

सुरेन्द्र कोचर, विशाल गोलछा, प्रेम गहलोत, मदन सारड़ा, आनन्द जोशी, बिरजू भा, गौरीशंकर देवड़ा, अनिल गहलोत, सत्यप्रकाश गहलोत,

महावीर जाट, नरेश राणा, मनोज परिहार तथा रतन पारीक सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संभागस्तर पर पूर्व गणतंत्र दिवस परेड हेतु एनएसएस स्वयं सेवकों का चयन

17BKN PH-4
बीकानेर के डूंगर कॉलेज में एनएसएस की संभागस्तरीय बैठक।

बीकानेर 17 सितम्बर। डूंगर महाविद्यालय में सोमवार को एनएसएस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम, खेल मंत्रालय एवं एनएसएस निदेशालय, जयपुर के क्षेत्रीय निदेशक गिरधारी उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि युवा सहायक कोमल सिंह रहे।

उन्होंने ने बताया कि कार्यक्रम में संभाग स्तर पर पूर्व गणतंत्र दिवस परेड हेतु राष्‍ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों का चयन किया गया।

इनमें से चार छात्रा एवं चार छात्राओं का चयन किया गया, जिनके नामों की घोषणा अगले माह सीकर में की जाएगी।

एनएसएस समन्वयक रवि परिहार ने बताया कि यहां से चयनित स्वयं सेवकों को विश्व भारती कॉलेज सीकर में 12 से 21 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले पूर्व गणतंत्रा दिवस शिविर हेतु आमंत्रित किया जाएगा।

सीकर से अंतिम रूप से चयनित स्वयं सेवकों को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड हेतु चयन किया जायेगा।

निदेशक उपाध्याय ने बताया कि राजस्थान के सातों संभागों से कुल 60 उत्कृष्ट स्वयं सेवकों को परेड हेतु चयनित किया जाएगा।

कार्यक्रम में डूंगर एवं एम एस कॉलेज के अलावा श्रीगंगानगर के बल्लु राम राजकीय कन्या महाविद्यालय एवं राजकीय महाविद्यालय के लगभग 90 स्वयं सेवकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में एम एस कॉलेज की डॉ. मंजू मीणा तथा डॉ. सीमा ओझा एवं डूंगर कॉलेज के बलराम सांई, देवा राम, डॉ.ए.के.यादव,

डॉ. राजेन्द्र पुरोहित सहित बड़ी संख्या में संकाय सदस्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

डॉ. कल्ला ने रामदेव बाबा से की अमन चैन की अरदास

17BKN PH-5
रामदेवरा में बीकानेर के भल्ला फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला।

बीकानेर, 17 सितंबर। पूर्व मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने बाबा रामदेव जी से देश में अमन चैन बनाये रखने व लोगों के जीवन को खुशियों से भरने की अरदास की है।

डॉ. कल्ला सोमवार को बीकानेर के भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से रामदेवरा में संचालित धर्मशाला में लंगर व पेयजल व्यवस्था का अवलोकन कर रहे थे।

डॉ. कल्ला ने यहां रोटी बनाने की आटोमेटिक मशीन को भी देखा। उपस्थित भक्तों को सम्बोधित करते हुए डॉ. कल्ला ने कहा कि बाबा रामदेव जी की कृपा से देश में सदैव अमन चैन बना रहेगा।

ट्रस्ट के व्यवस्थापक एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने बताया कि संस्था पिछले 35 वर्षों से रामदेवरा में लंगर एवं पेयजल की नि:शुल्क व्यवस्था कर रही है।

हर्ष ने बताया कि धर्मशाला में आवास, भोजन, चाय एवं चिकित्सा व्यवस्था भी करती है।  इस अवसर पर पूर्व मंत्री बुलाकी दास कल्ला का सम्मान किया गया। संस्था के उपाध्यक्ष सोहनलाल सेठी, मुरली मनोहर पुरोहित, मदन मोहन व्यास,

जिला परिषद सदस्य आशाराम, खेताराम मेघवाल, नारायण दास रंगा, बिन्दु प्रसाद रंगा , कैलाश मोहता, ओमप्रकाश सोनी, पप्पू छींपा उपस्थित थे।

महर्षि दधीचि जयन्ति पर देहदानियों के परिजनों का हुआ सम्मान

17BKN PH-6
बीकानेर के सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के शरीर रचना विभाग में महर्षि दधीचि जयंती पर देहदान करने वाले लोगों के परिजनों के साथ ‘देहदान’ पर संगोष्ठी आयोजित।

बीकानेर 17 सितम्बर। महर्षि दधीचि जयन्ति सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के शरीर रचना विभाग में देहदान करने वाले लोगों के परिजनों के साथ ‘देहदान’ पर संगोष्ठी आयोजित की गयी,

जिसमें शरीर रचना विभाग के संकाय सदस्य, पीजी में अध्ययनरत् छात्रों, देहदान करने वाले स’जन पुरूषों के परिजनों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में महर्षि दधीचि के जीवन पर योगेन्द्र कुमार दाधीच, अध्यक्ष, अखिल भारतवर्षीय महर्षि दधीचि भक्त मण्डल ने  महर्षि दधीचि द्वारा किये गये अस्थि दान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

देहदानी ओमप्रकाश अग्रवाल के रिश्तेदार जे.के. अग्रवाल ने महाविद्यालय के शरीर रचना विभाग में देहदानियों की फोटो सहित उनके जीवन परिचय को प्रदर्शित करते हुए म्यूजियम खोले जाने का सुझाव दिया,जिसे देखकर अन्य लोग भी देहदान की प्रति प्रेरित हो सकें।

कार्यक्रम में देहदानी श्रीलाल सोनी के पुत्र आलोक सोनी, देहदानी मोतीलाल लेघा के सुपुत्र ओमप्रकाश लेघा, देहदानी रूक्मणी देवी के पति ओमप्रकाश तनेजा, देहदानी हरबंशलाल मारवाह की पत्नि पुष्पा देवी, छोटूसिंह-हनुमानगढ़,

देहदानी विमला महोबिया की ओर से वी.के. महोबिया, देहदानी उर्मिता अग्रवाल के सुपुत्र सुनील गुप्ता सहित अनेकों देहदान में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले जे.के. अग्रवाल सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे

तथा उनका महाविद्यालय परिवार की ओर से सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर जे.के. अग्रवाल ने सपत्निक देहदान की घोषणा की।

कार्यक्रम में देहदानी के पति वी.के. महोबिया ने भी सम्बोधित किया। महाविद्यालय के अतिरिक्त प्रधानाचार्य-प्रथम डॉ. लियाकत अली गौरी एवं अतिरिक्त प्रधानाचार्य-द्वितीय ने बताया कि उनके महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में 250 छात्र प्रति वर्ष प्रवेश लेते है,

जिन्हें मृत देह पर पढ़ाई के माध्यम से शरीर रचना का ज्ञान मिलता है, ऐसे में उनके महाविद्यालय में मृत देह की ओर अधिक आवश्यकता प्रतीत होती है।

शरीर रचना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश मणि आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शरीर रचना विभाग के डॉ. कविता पाहूजा, डॉ. गीता, डॉ. नीतूसिंह, मोहनलाल व्यास एवं कमलेश व्यास ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनील हर्ष ने किया।

सरपंचो ने लगाये ग्राम पचांयतो के ताले, प्रधानो ने किया समर्थन,

राजस्थान पंचायतीराज सेवा परिषद ने सरकारी आदेश की जलाई होली

भामाशाह डिजिटल परिवार कार्यक्रम बहिष्कार,

बीकानेर, 17 सितंबर। जिले की समस्त 295 ग्राम पंचायत पर सरपंचो द्वारा आन्दोलन चलने तक तालाबन्दी की। सेवा परिषद के सभी सदस्यो ने सरपंच संघ बीकानेर एवं समस्त सरपंचो का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।

आन्दोलन की कड़ी में पंचायत राज सेवा परिषद द्वारा पंचायत समिति मुख्यालयो पर सरकार के दमनात्मक आदेशो की होली जलाई गई बीकानेर पंचायत समिति परिसर में सरकार के दमनात्मक आदेशो की होली जलाकर रोष व्यक्त किया।

आर.डी.एस विकास अधिकारियो द्वारा सामुहिक 150 विकास अधिकारियो द्वारा इस्तीफा दिया गया। इसी क्रम में पंचायत राज सेवा परिषद के अन्य घटक पंचायत प्रसार अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मंगलवार 16 सितंबर को सामुहिक इस्तीफा देकर विरोध किया जावेगा।

सोमवार को पंचायत समिति बीकानेर के आगे धरने पर नापासर सरपंच चम्पालाल ओझा, कोलासर सरपंच श्रीमती रेखा मेघवाल, गुसांईसर सरपंच श्रीमती सरोज, कालासर सरपंच श्री लक्ष्मण सिंह, लालमदेसर सरपंच श्रीमती कान्ता ने संबोधित कर समर्थन दिया।

धरने पर पंचायत प्रसार अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रसाद व्यास ने आगामी आन्दोलन की रणनीति बताई तथा पंचायत समिति बीकानेर के ब्लॉक अध्यक्ष जगदीशदान बीठू ने कहा कि जब तक सरकार मांगे मान नही देती है तब तक तन-मन-धन से आन्दोलन में डटे रहेगे।

पंचायत समिति बीकानेर के ब्लॉक मंत्री श्रीमती शकुन्तला यादव ने बताया कि मंगलवार को वरियता क्रम के अनुसार पंचायत प्रसार अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी आन्दोलन की कड़ी में इस्तीफा देगें तथा प्रदेश नेतृत्व से प्राप्त निर्देशो की पालना में पूर्ण रूप से आन्दोलन को मजबूती से रखा जावेगा।

धरने को पंचायत प्रसार अधिकारी कल्याण सिंह, मूलाराम गोदारा, मक्खनलाल भाटी, धर्मचन्द धर्ट, चुन्नीलाल धर्ट,

सीताराम टाक तथा ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती रामेश्वरी चौधरी, कमलनारायण व्यास, किसनलाल स्वामी, ताराचन्द जयपाल आदि ने संबोधित किया।

नौकरी मांगने की बजाय देने वाले बने : प्रो. राठौड़

बीकानेर, 17 सितंबर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के कृषि शिक्षा उप महानिदेशक प्रो एन एस राठौड़ ने कहा कि विद्यार्थियों को ऐसा व्यवसाय प्रारम्•ा करें जिससे वे नौकरी लेने वाले बनने की बजाय नौकरी देने वाले बन सकें।

प्रो. राठौड़ सोमवार को स्वामी केशवानन्द राजस्थान विश्वविद्यालय बीकानेर में कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान की दो दिवसीय ब्रॉड सब्जेक्ट मैटर एरिया की  बैठक को मुख्य अतिथि  के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कृषि एक ऐसा कार्य है जिसमें सुरक्षित भविष्य की संभावनाएं अधिक हैं। बैठक में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के सोसल साइन्स जैसे कृषि व्यवसाय व कृषि अर्थशास्त्र के पाठ्यक्रम पर चर्चा हुई।

अध्यक्षता कुलपति प्रो. बी आर छीपा ने की। डॉ कल्पना शास्त्री ,चेयर पर्सन थीं। डॉ लिपि दास समन्वयक थीं।

डॉ एस के शर्मा ने स्वागत भाषण दिया एवं डॉ एन के शर्मा निदेशक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के अधीष्ठाता डॉ आई पी सिंह, डॉ योगेश शर्मा, डॉ दीपाली धवन , डॉ विमला डुकवाल उपस्थित थे।

क्षेत्रीय अनुसंधान प्रसार सलाहकार समिति की बैठक शुरू

बीकानेर, 17 सितंबर। स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कृषि अनुसंधान केंद्र के सभागार में क्षेत्रीय अनुसंधान प्रसार सलाहकार समिति की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई।

बैठक में कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक, आईसीएआर संस्थानों के कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी एवं राज्यसरकार के कृषि अधिकारियों ने शिरकत की।

उदघाटन सत्र में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक के. के. पोटलिया, काजरी के निदेशक डॉ एन डी यादव, अनुसंधान निदेशक डॉ एस एल गोदारा एवं क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डॉ पी एस शेखावत ने विचार व्यक्त किए।

दो दिवसीय बैठक में वर्ष 2018-19 की रबी फसल के लिए अनुसंधान के वि•िान्न पहलुओं पर चर्चा हुई। चर्चा में कृषि अनुसंधान की विभिन्न प्राथमिकताएं, कृषि के सतत विकास में समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिक्रियाएँ ली गईं।

किसानों के जीवन यापन को बेहतर बनाने के लिए सुझाव लिए गए।

दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन वर्ष 2018-19 की रबी फसल के लिए किसानों के लिए अनुसंशायें की जाएंगी।

विशेष योग्यजन प्रमाणीकरण के लिए शिविर 24 से

बीकानेर, 17 सितम्बर। पंडित दीन दयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर- 2017 द्वितीय चरण (नि:शक्तता प्रमाणन शिविर) आयोजित किया जाएगा।

इसके तहत विशेष योग्यजन के प्रमाणीकरण हेतु 24 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक पीबीएम अस्पताल के फिजिकल मेडिसन एंड रिहेबिलिटेशन विभाग में, नोखा ग्रामीण क्षेत्र के लिए ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित किए जाएंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि प्रमाणीकरण के लिए प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाले इन शिविरों में पात्राताधारी विशेष योग्यजन के नि:शक्तता प्रमाण पत्रा जारी कर पोर्टल पर अपलोड किए जाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अग्रेषित किए जाएंगे।

पंवार ने बताया कि 24 सितम्बर को अणखीसर, बादनूं, बगसेउ, बीकासर, 25   सितम्बर को बेरासर, बिलिनियासर, बीरमसर व चरकड़ा, 26 सितम्बर को गजरूपदेसर, गजसुखदेसर, गुंदुसर व हिमतासर में,

27 सितम्बर को जसरासर, जैसलसर, झाडेÞली, 28 सितम्बर को काकड़ा, कुचोर अगूणी, कुचोर आथूनी, लालमेदसर बड़ा, 29 सितम्बर को लालमदेसर छोटा, लालासर, मैनसर, मसूरी,

1 अक्टूबर को मोरखाणा, मुकाम, नोखागांव, रायसर, 3 अक्टूबर को रोड़ा, साधासर, सलूण्डिया, सिनियाला, 4 अक्टूबर को सिंजगुरू, सोमलसर, सूरपुरा, थावरिया व उडसर के लिए शिविर आयोजित की जाएगी।

पूनरासर मेले में युवाओं ली मतदान की सीख

बीकानेर, 17 सितम्बर। मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को भी गहन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई।

सोमवार को इस अभियान का मुख्य केन्द्र रहा पूनरासर, जहां जिले और आसपास के क्षेत्रों से हनुमान दर्शन के लिए उमड़ रही भीड़ को मतदान के लिए जागरूक किया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी ने बताया कि मेला स्थल पर निर्वाचन विभाग की ओर से लगी स्टॉल, ईवीएम मशीन और वीवीपैट भक्तों के आकर्षण का भी मुख्य केन्द्र रहीं।

दिन भर में बड़ी संख्या में लोगों ने ईवीएम मशीन व वीवीपैट की जानकारी लेने में रूचि दिखाई। इस दौरान वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया।

एलएमपी एलएमपी अक्षय जोशी व पंकज उप्रेती ने बताया कि मेले में पेम्पलेट वितरण, पोस्टर व लघु फिल्म दिखाकर लोगों को उनके मतदान का मूल्य समझाया गया।

विशेषतौर पर युवाओं में इसे लेकर खासा उत्साह दिखा।

भर्ती हेतु चयनित अभ्‍यर्थी मेडिकल परीक्षण के लिए आमंत्रित

बीकानेर, 17 सितम्बर। दसवीं बटालियन आरएसी (आईआर) के कानिस्टेबल सामान्य/कानिस्टेबल ड्राइवर/कानिस्टेबल बैण्ड के पद की भर्ती हेतु चयनित अभ्‍यर्थियों का परिणाम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट  पर अपलोड कर दिया गया है।

बटालियन के कमाण्डेंट राशि डोगरा डूडी ने बताया कि चयनित अभ्‍यर्थियों को पद नियुक्ति के लिए मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण एवं चरित्रा सत्यापन किया जाना है।

इसके लिए चयनित अभ्‍यर्थी समस्त मूल दस्तावेज व उनकी एक-एक फोटो कॉपी व 7 पासपोर्ट साइज के रंगीन के फोटा के साथ 24 सितम्बर तक बीकानेर स्थित कमाण्डेंट दसवीं बटालियन आरएसी (आईआर) के कार्यालय में उपस्थित हों।

स्वच्छता ही सेवा है विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित

बीकानेर, 17 सितम्बर। माउंट एवेरस्ट विजेता डूंगर कॉलेज एन सी सी कैडट्स के लिए सोमवर को स्वच्छता ही सेवा है, अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।

डूंगर कॉलेज एन सी सी कंपनी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट डा. राजेंद्र राजपुरोहित ने बताया कि कॉलेज के प्राचार्य डा. सतीश कौशिक ने  कैडेट्स को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया और स्वच्छता के महत्व पर अपने विचार रखे।

सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा डा. दिग्विजय सिंह ने भी कैडेट्स को सम्बोधित किया।  निर्णायकगण की भूमिका डा. विक्रमजीत (सह आचार्य,संस्कृत) और डा. मैना निर्वाण (वि•ाागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान) ने निभाई। कार्यक्रम में डा. बी.एल शर्मा और डा. चंद्रशेखर कच्छावा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

भामाशाह योजना के तहत मोबाइल का वितरण

बीकानेर,17 सितम्बर। ग्राम पंचायत खाजूवाला परिसर में सोमवार को भामाशाह योजना के तहत जीओ मोबाइल वितरण तथा इवीएम प्रर्दशन का शिविर आयोजित हुआ।

उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला रमेश देव ने बताया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित शिविर में 1 हजार से 500 से अधिक महिलाओं को भामाशाह योजना के तहत जीओ मोबाइल का वितरण हुआ।

शिविर में निर्वाचन विभाग की ओर से लगी स्टॉल, ईवीएम मशीन और वीवीपैट के बारे में बड़ी संख्या में लोगों ने जानकारी लेने में रूचि दिखाई।

एलएमपी सैयद इनायत ने पेम्पलेट वितरण, पोस्टर के माध्यम से मतदान का मूल्य समझाया गया। शिविर में तहसीलदार सूरजभान, सूचना सहायक इन्द्रजीत प्रजापत,पवन चैहान,लालूराम सहित स्थानीय बीएलओ ने भागीदारी निभाई।