अरविन्द ओझा को उरमूल ट्रस्‍ट परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

arvind ojha
arvind ojha

बीकानेर, (samacharseva.in)। अरविन्द ओझा को उरमूल ट्रस्‍ट परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, समाजसेवी एवं उरमूल ट्रस्ट बीकानेर के सचिव अरविन्द्र ओझा का शनिवार को असामयिक निधन हो जाने पर उरमूल ट्रस्ट परिवार की ओर से शनिवार उरमूल ट्रस्‍ट परिसर सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया।

शोक सभा में वक्‍ताओं ने बताया कि अरविन्द ओझा पिछले 20 दिनों से अस्‍वस्‍थ थे। अचानक स्वास्थ्य ज्यादा खराब हो जाने़ के कारण वे पिछले 12 दिनों से जयपुर स्थित र्फोटीज अस्तपाल के आई.सी.यू में उपचाराधीन थे। यहां शनिवार 7 नवंबर की प्रातः 4.30 उनका निधन हो गया। श्रद्धांजलि सभा में उरमूल ट्रस्ट बीकानेर के वित्तीय प्रबन्धक रमेश सारण ने कहा कि अरविन्दजी का अचानक ऐसे चला जाना उरमूल परिवार के लिये बहुत बड़ी क्षति है।

उन्‍होंने कहा कि अरविन्‍दजी के रूप में हुई इस क्षति को पूरा किया जाना असम्भव है। सारण ने कहा कि स्‍व. ओझा सदैव हम लोगो को प्रेरित करते रहे और गांव के पिछडे व वंचित समुदाय के लोगो के विकास एवं सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने के लिए जोश भरते रहते थे। आप जोश और सेवा के जज्बे से हमेशा जन समुदाय को जागरूक एवं संगठित करते रहे है।

उरमूल ट्रस्‍ट के प्रशासनिक अधिकारी रामपाल बिश्‍नोई ने बताया कि स्‍व. ओझा हसमुख सभाव के धनी थे सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में हमेशा सादगी से हर जरूरतमद की मदद मे हमेशा आगे रहते है। श्रद्धांजलि सभा में उरमूल परिवार के सभी सदस्य उपस्थित हुएं और इस संकल्प के साथ श्रद्वाजली अर्पित की गई कि पिछडे एवं गरीब समुदाय के विकास एवं सशक्तिकरण को लेकर उनके द्वारा शुरू की गई मुहिम को ओर ज्यादा गति के साथ आगे बढाते हुएं उनका सपना पूरा करेगे।

श्रद्वाजली सभा में चैनाराम बिश्‍नोई, रेवन्तराम मेघवाल, अशोक शर्मा, डॉं. अमित सारस्वत, पल्लव कुमार दुबे, परवीन चैहान, पिंकी जनागल, अल्ताफ हुसैन, निर्मल कुमार के साथ ही उरमूल परिवार के सैकडों सदस्यों ने भाग लिया।