क्षतिग्रस्‍त हुआ पब्लिक पार्क का मुख्‍य द्वार, दुर्घटना की आशंका

The main gate of the public park was damaged, the possibility of an accident
The main gate of the public park was damaged, the possibility of an accident

बीकानेर, (समाचारसेवा)। क्षतिग्रस्‍त हुआ पब्लिक पार्क का मुख्‍य द्वार, दुर्घटना की आशंका, स्‍थानीय पब्लिक पार्क का मुख्‍य द्वार कुछ समय से क्षतिग्रस्‍त हुआ पडा है। इससे दुर्घटना की आशंका है।

अनेक लोगों ने इस संबंध में जिला प्रशासन को अवगत कराया है मगर द्वार की मरम्‍मत अब तक नहीं की गई है।सामाजिक कार्यकर्ता चौरू लाल सुथार ने भी गुरुवार को एक जनहितार्थ प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा हैत्र इस प्रतिवेदन में बताया गया है कि हेरिटेज धरोहर पब्लिक पार्क का मुख्य गेट काफी समय से टूट कर लटक गया है।

सुधार के अनुसार चौबीसों घटों यहां से पर्यटक, यहां के आम नागरिकों के साथ साथ आला प्रशासनिक अधिकारीगण, राजनेता व अदिवक्ता आदि गुजरते है जिस स्थिति में यह गेट क्षतिग्रस्त होकर लटका हुआ है किसी के साथ अनहोनी व दुर्घटना हो सकती है।

सुथार ने कलेक्टर से आग्रह किया कि इस टूटे हुए गेट को तुरंत हटाने व इसकी जगह एक मजबूत नया गेट लगाने के आदेश फरमाएं ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके व इस ऐतिहासिक धरोहर का वैभव भी लौट सके।

जानकारी में रहे कि बीकानेर राज्य के तत्कालीन शासक महाराजा गंगा सिंह ने इंग्लैंड के बंकिघम पैलेस की ही तर्ज पर बीकानेर में पब्लिक पार्क बनवाया था।