×

बीकानेर प्रेस क्लब समिति का शपथ ग्रहण समारोह

उषा जोशी,  

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर प्रेस क्‍लब समिति का शपथ ग्रहण समारोह, बीकानेर प्रेस क्‍लब समिति बीकानेर का शपथ ग्रहण समारोह, पुरस्‍कार वितरण समारोह व प्रतिभा सम्‍मान समारोह शनिवार को रवीन्‍द्र रंगमंच पर आयोजित हुआ।

समारोह में साहित्‍यकार डॉ. नंदकिशोर आचार्य, केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्‍नोई, महापौर नारायण चौपडा अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने प्रेस क्‍बल के सदस्‍यों को पद की शपथ दिलाई।

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

जैन कन्या कॉलेज में फ्रेशर पार्टी  

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय की तरफ से प्रथम वर्ष की नवीन छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बीकॉम द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की  प्रतिमा के आगे प्राचार्य डॉ. संध्या सक्सेना, वरिष्ठ व्याख्याता डॉ राजेन्द्र जोशी, वाणिज्य संकाय के डॉ. प्रेमरतन तोषनीवाल तथा कप्यूटर संकाय के डॉ. पंकज दाधीच ने दीप प्रज्वलित करके किया।

बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए कैटवॉक का आयोजन किया गया। तीन चरणों में हुई इस प्रतियोगिता में मिस ब्यूटी निशा सोनी , मिस एट्टीट्यूड राधिका अग्रवाल ,मिस कॉन्फिडेंट मैथिली सोनी ,मिस पर्सनैलिटी माधुरी सोनी, मिस फ्रेशर तृप्ति मरोठी चुनी गई। महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी नवीन छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में निर्णायको की भूमिका महाविद्यालय व्याख्याता श्रीमती निर्मला सांखला, श्रीमती शीतल शर्मा, श्रीमती वंदना राजवंशी ने निभाई । कार्यक्रम का संचालन प्रिया गुप्ता, कीर्ति दैया, खुशबू,भुवनेश्वरी, महिमा, प्रीति बेद ने किया।

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!