फिल्मी स्टाइल गुंडागर्दी, गाडियां भी भिडाई

bhidant

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। फिल्मी स्टाइल गुंडागर्दी, गाडियां भी भिडाई, जयपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के सामने फिल्मी स्टाइल गुंडागर्दी देखने को मिली है।

दो विरोधी पक्षों ने अपनी गाडिया आमने सामने कई बार भिडाई। एक पक्ष तो गाड़ी के शीशे भी तोड़ने में भी जुटा रहा। घटना के वीडियो सामने आया है। यह घटना  गणपति रेस्टोरेंट (जैन ढ़ाबा) के आगे  की बताई गई है।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

उच्च शिक्षामंत्री   भंवरसिंह भाटी ने की जनसुनवाई  

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी द्वारा शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी अपने आवास पर अभाव अभियोग निराकरण एवं जनसुनवाई की गई, इस दौरान बड़ी संख्या में भाटी के विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत से ग्रामीणजन उपस्थित हुये तथा क्षेत्र के विकास के सम्बंध में अनेक निजी एवं सार्वजनिक हित की समस्यायें मंत्री के समक्ष रखी।

देशनोक नगर पालिका वार्ड नं. 4 की पार्षद रेखा एवं जिला कांग्रेस देहात के सह-सचिव श्री संजय कुमार गोयल ने देशनोक में राजकीय महाविद्यालय खुलवाने, देशनोक को उप तहसील का दर्जा दिये जाने, अग्निशमन वाहन संचालन तथा चिकित्सकों के रिक्त पद भरे जाने की मांग रखी। ग्राम सुजासर के निवासी किशन सिंह, राजूसिंह, मदन सिंह आदि ने कटानी मार्ग खुलवाने का आग्रह किया।

वेटेनरी कॉलेज के पूर्व संविदा कार्मिक पुखराज सुथार ने भी पुनः नियुक्ति दिलवाने हेतु मंत्री महोदय से निवेदन किया। मेघवालों की ढाणी बच्छासर के 50 से अधिक ग्रामवासियों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय के निकट ट्यूबवैल निर्माण एवं पेयजल आपूर्ति हेतु पाईप लाईन डलवाने की मांग की। श्री क्षात्र पुरूषार्थ फाउण्डेशन बीकानेर के सदस्यों ने चिकित्सा विभाग की नर्स ग्रेड.प्प् प्रक्रियाधीन भर्ती में आर्थिक पिछड़ों को 10 प्रतिशत आरक्षण) दिलवाये जाने की मांग की।

राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ Ľलोकतांत्रिक) के पदाधिकारियों ने श्री भाटी से संस्कृत शिक्षा विभाग के सम्बंध में अनेक मांगों का निराकरण यथा लम्बित क्च्ब्ए शारीरिक शिक्षक पद सृजन, नवीन भर्ती में आर्थिक पिछड़ों को 10 प्रतिशत आरक्षण की मांग की। सुजानदेसर, नत्थूसर गेट, गाढवाला, केशरदेसर जाटान एवं देशनोक के संस्कृत विद्यालयों के क्रमोन्नयन  की मांग रखी, साथ ही पी.बी.एम. हॉस्पिटल में संविदा पर कार्यरत नर्सिंग कर्मियों को सुपरस्पेशीलिटी विभाग की भर्ती में वरियता की मांग की।

राजस्थान नर्सेज यूनियन बीकानेर तथा राजस्थान नर्सेज भर्ती 2018 पद वृद्धि संघर्ष समिति ने श्री भाटी से नर्स श्रेणी द्वितीय भर्ती में 3000 अतिरिक्त पदों के स्वीकृति की मांग रखी। ग्राम कोड़मदेसर से आये श्री कानदास ने घर के ऊपर से निकल रहे विद्युत तारों को हटवाने की मांग की।

ग्राम पंचायत सेवड़ा के सरपंच रामचन्द्र मेघवाल ने कानपुरा बास में अम्बेडकर भवन निर्माण तथा ग्राम पंचायत सेवड़ा के पंचायत भवन की चार दिवारी निर्माण करवाने का आग्रह श्री भाटी से किया। जिला देहात कांग्रेस कमेटी बीकानेर के महासचिव शिवलाल मेघवाल ने श्रीकोलायत क्षेत्र में विद्युत सम्बंधी दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं सौभाग्य योजना में हो रही अनियमित्ताओं के सम्बंध में ज्ञापन प्रस्तुत किया।

ग्राम पंचायत गज्जेवाला की सरपंच रामेशी व साथ आये ग्रामीणों ने पंचायत के ग्राम रावलोतान का तला में जल हौद निर्माण तथा क्षतिग्रस्त पाईप लाईनों के परिवर्तन हेतु श्री भाटी को ज्ञापन सौंपा। खाजुवाला तहसील के ग्राम आनन्दगढ़, बल्लर आदि के निवासियों ने भी पंचायत पुर्नगठन के सन्दर्भ में अपनी मांगों से श्री भाटी को अवगत करवाया। इसी प्रकार नोखा पंचायत समिति के ग्राम मुंजासर के निवासियों ने भी अपने ग्राम को नवीन ग्राम पंचायत के रूप में स्वीकृत करने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया।

ग्राम भुर्ज के निवासियों ने संस्कृत विद्यालय में अतिरिक्त अध्यापकों की मांग रखी। देशनोक नगर पालिका द्वारा स्वीकृत कर्मचारी कॉलोनी के भू-खण्डों के सीमाज्ञान हेतु भी श्री भाटी को ज्ञापन सौंपा गया। श्रीकोलायत के ग्राम गुड़ा से आये ग्रामीणों ने ग्राम में स्थित लिग्नाईट पॉवर प्लांट में रोजगार दिलवाने के मांग भी भाटी के समक्ष रखी। 

जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में स्थानान्तरण के इच्छुक कर्मचारियों उनके रिश्तेदारों के साथ-साथ बीकानेर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि भी कर्मचारियों के स्थानान्तरण के सम्बंध में श्री भाटी से मिलने आये।