तो इसलिये बीडीओ को पड़ी कलक्टर की फटकार

collector kumar pal gautam-1
collector kumar pal gautam-1

बीकानेर, (समाचार सेवा)। तो इसलिये बीडीओ को पडी कलक्‍टर की फटकार, पंचायत समिति बीकानेर का निरीक्षण करने के दौरान पंचायत समिति क्षेत्र में केवल 34 गांवों में ही विकास कार्य चलना तथा सिर्फ 1600 मजदूर नियोजित होने की जानकारी मिलने पर कलक्टर कुमार पाल गौतम ने विकास अधिकारी को लताड़ लगाई। कलक्टर ने कहा कि पंचायत समिति क्षेत्र में केवल 34 गांवों में ही कार्य चलना और सिर्फ 1 हजार 600 मजदूर नियोजित होना निर्धारित मानकों से कम तो है ही, साथ ही जरूरतमंद को रोजगार न दे पाना अपने कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही भी दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि मनरेगा में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के लिए सभी प्रसार अधिकारी प्रतिदिन ग्राम पंचायतों में जाकर जरूरत के मुताबिक कार्य प्रारंभ करने के प्रस्ताव बनाकर पंचायत समिति को भेजें, ताकि कार्य प्रारंभ करने की स्वीकृति जारी की जाए। जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान 8 प्रसार अधिकारियों के पदस्थापन होने और सभी द्वारा नॉर्म्स के अनुसार कार्य नहीं किया जाना भीा पाया। उन्होंने 2 प्रसार अधिकारियों को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि पंचायत समिति से जुड़े विभिन्न जन-प्रतिनिधियों सहित अधिकारियों और कर्मचारियों ने अग्रिम राशि विभिन्न मदों से ले रखी है, उसका तत्काल समायोजन करवाया जाए।

इसके साथ ही पंचायत समिति परिसर में जो नकारा सामान पड़ा है, उसकी नीलामी की कार्यवाही की जाए। कलक्टर ने कहा कि पंचायत समिति स्तर पर ग्राम पंचायतों द्वारा आबादी भूमि के पट्टे जारी किए जाते हैं और इन जारी पट्टों का रजिस्टर में इन्द्राज किया जाता है। अब सभी पट्टे ऑनलाईन किए जाएं, इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों से तत्काल पट्टे जारी होने की सूचना मंगवाई जाए, साथ ही आबादी भूमि के अतिरिक्त सार्वजनिक उपयोग हेतु जो भूमि आवंटित की जाती है, वह भी ऑनलाईन करवाई जाए। निरीक्षण के दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी अभिषेक सुराणा साथ थे।